नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , रविदास मन्दिर परिसर फतेहपुर में धार्मिक सम्मेलन हुआ जिसमें हिमाचल जिला कांगड़ा के हर धर्म के लोगों ने भाग लियाऔर गुरु प्रवचनों का रसपान किया – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

रविदास मन्दिर परिसर फतेहपुर में धार्मिक सम्मेलन हुआ जिसमें हिमाचल जिला कांगड़ा के हर धर्म के लोगों ने भाग लियाऔर गुरु प्रवचनों का रसपान किया

Featured Video Play Icon
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

रविदास मन्दिर परिसर फतेहपुर में धार्मिक सम्मेलन हुआ जिसमें हिमाचल जिला कांगड़ा के हर धर्म के लोगों ने भाग लियाऔर गुरु प्रवचनों का रसपान किया

  1. ­

जिला संवाददाता कांगड़ा से संवाददाता विजय समयाल

श्रीश्री 108 स्वामी गुरदीप गिरी महाराज ने उपमंडल फतेहपुर में गुरू दीक्षा के साथ-साथ अमृतरूपी प्रवचन की बारिश की व संगतो को निहाल किया इस दौरान हजारों की संख्या में उमड़ा भक्तों के सैलाब का नजारा देखते ही बनता था। यह सम्मेलन जगत कल्याण व गुरू दीक्षा देने के लिए लगाया गया

स्वामी गुरदीप गिरी महाराज ने कहा कि संत ईश्वर और मानव के बीच सेतु का काम करते है। ताकि प्रभु से भक्त का मिलन हो। संगत इस निर्गुण ईश्वर का प्राण होती है। ऐसे संत की पहचान करके ही हमें गुरु चरणों में जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि संत रविदास ने समाज में फैली बुराइयों को दूर किया। हमें जातपात जैसी धारणाओं से बाहर निकाला। हमें ऐसे संतों के दिखाए मार्ग पर चलकर अच्छे कार्य करने की जरूरत है।

समाज की भलाई में अपना योगदान देने की जरूरत है। जो लोग संतों के दिखाए मार्ग पर चलते हैं वह सफलता प्राप्त करते हैंउन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हम एकजुट होकर समाज की भलाई के लिए कार्य करें और महाराज के विचारों को आगे लेकर जाएं।

श्रीश्री 108 स्वामी गुरदीप गिरी महाराज जी ने अमृतधारा प्रवाहित करते हुए कहा कि मानव जीवन का उद्देश्य जन सेवा है जिससे स्वयं पुण्य की प्रप्ति होती है। संसार के सभी जीव, जन्तू, प्राणी मे प्रभु का निवास होता है। इसलिए गुरु का आदेश मानकर इन सबसे प्रेम करो

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]