उपरली सिहाल के युबक को पीटने बाले चार लोगों के खिलाफ पुलिस थाना फतेहपुर में मामला हुआ दर्ज फतेहपुर
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
उपरली सिहाल के युबक को पीटने बाले चार लोगों के खिलाफ पुलिस थाना फतेहपुर में मामला हुआ दर्ज फतेहपुर
लाइव आल हिमाचल न्यूज़ कार्यालय
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत मनोह सिहाल के गाँब उपरली सिहाल के युबक रजत को पीटने बाले चार लोगों के खिलाफ पुलिस थाना फतेहपुर में मामला दर्ज कर लिया गया है ।
इस पर शनिबार को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने बताया उक्त गाँब के युबक रजत ने बीते करीब दस दिन पूर्ब अपने चाचा ब उसके परिबार के ही अन्य कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दी थी ।
जिस पर गत दिबस डॉक्टर के फाइनल ओपिनियन मिलने पर चार लोगों में केबल सिंह ,रूप सिंह ,अभिषेक ब सूरज के खिलाफ धारा 325 ,323 ब 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यबाही शुरू कर दी है ।सनद रहे गत 19 जुलाई रात को रजत को उसके ही सगे चाचा ब चाचा के लड़कों के पीट डाला था जिस कारण रजत की आंख पर चोट आई थी ।जिसे डॉक्टरों द्बारा टांडा भेजा गया था। ।
वहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया वहां पर करीब एक सप्ताह तक उपचार दिया गया लेकिन आंख ठीक न हो पाई आखिरकार डॉक्टरों ने यह कहकर की अब आंख में रोशनी बापिस नही आ सकती घर भेज दिया गया ।
तो वहीं डॉक्टरज का फाइनल ओपिनियन मिलने पर गत दिबस भिन्न -भिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया है ।
वहीं मामला पंजीकृत होने पर पीड़ित ब उसके परिजनों को अब न्याय मिलने की पूरी उम्मीद बंध गई है ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space