दिल्ली-जम्मू राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना से फैली दहशत, सोनीपत स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन, 3 घंटे तक चली तलाशी के उपरान्त चली ट्रेन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नई दिल्ली: दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस में शुक्रवार रात 9 बजे के बाद बम विस्फोट का धमकी भरा कॉल आया. इसके बाद ट्रेन को रात 9:35 बजे हरियाणा के सोनीपत में जांच के लिए रोका गया. उत्तर रेलवे ने कहा कि बम निरोधक दस्ते की एक टीम, रोहतक से खोजी कुत्ते और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रेन का गहन निरीक्षण किया.
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा कि पहली टीम रात 11:40 बजे घटनास्थल पर पहुंची, जबकि दूसरी भी कुछ समय बाद पहुंची. रात एक बजे तक गाड़ी सोनीपत रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. ट्रेन की हर बोगी को खाली कर अच्छी से तलाशी ली गई. बाद में ट्रेन में बम की सूचना अफवाह निकली और इसके बाद रात करीब डेढ़ बजे ट्रेन जम्मू के लिए रवाना कर दिया गया.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space