बादल फटने का सिलसिला खत्म नही हो रहा कुल्लू में#आसमानी आफत मचा रहे हैं बादल,#लोगों के सर पर हर समय मंडरा रही है मौत क्या करे
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बादल फटने का सिलसिला खत्म नही हो रहा कुल्लू में#आसमानी आफत मचा रहे हैं बादल,#लोगों के सर पर हर समय मंडरा रही है मौत क्या करे
कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में बारिश अभी भी अपना कहर बरपा रही है। कुल्लू के गड़सा घाटी में लगभग चार बजे के करीब पंचनाला में बादल फट गया। जिससे भारी नुकसान हुआ है। इसमें क्षेत्र के दो पटवार वृत में नुकसान हुआ है। हुए पांच मकान पूरी तरह से तबह: बादल फटने से पांच मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा 15 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। सुबह होते ही ग्रामीणों को जैसे ही पता चला तो अफरा तफरी मच गई। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में मोबाइल नहीं चल रहे हैं जिस कारण पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने बताया कि भुंतर- गड़सा मनियार मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है। बादल फटने से निजी तथा सरकारी भूमि को भी अधिक नुकसान पहुंचा है। बादल फटने से दो पुल बह गए हैं। कुछ मवेशियों के बहने की सूचना है अभी तक पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने कहा कि पटवारी मौके पर पहुंच चुका है तथा नायब तहसीलदार भुंतर मौके के लिए रवाना हो गए हैं । गर्ग ने कहा कि गड़सा घाटी में बादल फटने से भारी नुकसान की सूचना है। अभी तक प्रशासन को पांच मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त, जबकि 15 मकानों को आंशिक नुकसान, दो पुल बहने की सूचना है। इसके अलावा घाटी में सड़क मार्ग कई गांव का कट गया है। प्रशासन की ओर से टीम को घाटी के लिए रवाना कर दिया गया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space