हमीरपुर में डिपो ऑपरेटर्स ने दी चेतावनी, 30 अप्रैल तक वादे पूरे न हुए तो राशन वितरण ठप

|
हमीरपुर में डिपो ऑपरेटर्स ने दी चेतावनी, 30 अप्रैल तक वादे पूरे न हुए तो राशन वितरण ठप
हमीरपुर 14/03 /2025 चीफ़ ब्यूरो विजय समयाल :
गौरतलब है कि राज्य स्तरीय अधिवेशन सोमवार (14 अप्रैल) को हमीरपुर के टाउन हॉल में आयोजित हुआ. इस अधिवेशन में प्रदेशभर से पहुंचे सैकड़ों डिपो ऑपरेटर्स ने राज्य सरकार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दी कि अगर 30 अप्रैल तक उनके साथ किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया, तो वे गोदामों से सस्ता राशन उठाना बंद कर देंगे.
इससे राशन वितरण प्रणाली ठप हो सकती है, जिसके लिए डिपो संचालकों ने सरकार को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया है. अधिवेशन से पहले समिति के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात कर अपनी मांगों का एक और ज्ञापन सौंपा था जिसमें तत्काल कार्रवाई की मांग की गई. अधिवेशन में समिति के अध्यक्ष अशोक कवि ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला.
डिपो ऑपरेटर्स ने सुक्खू सरकार को दी चेतावनी
अशोक कवि ने कहा, ”कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले डिपो संचालकों को मासिक वेतन देने, वन टाइम लाइसेंस प्रदान करने और नई 4जी पॉस मशीनें उपलब्ध कराने जैसे बड़े-बड़े वादे किए थे. लेकिन, दो साल बीत जाने के बाद भी वादे कागजों तक सीमित हैं. डिपो संचालक केवल आश्वासनों से तंग आ चुके हैं. हम ठोस कार्रवाई चाहते हैं. अगर सरकार हमारी मांगों को अनसुना करती रही, तो 30 अप्रैल के बाद राशन वितरण पूरी तरह बंद होगा और इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी.”

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
