डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर निकाला गया भव्य जुलूस, नगरवासियों ने झांकियों के माध्यम से दी श्रद्धांजलि*

|
*डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर निकाला गया भव्य जुलूस, नगरवासियों ने झांकियों के माध्यम से दी श्रद्धांजलि*
उतर प्रदेश हेड ऑफिस चीफ़ ब्यूरो अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद (सीतापुर)14/04/2025,रविवार
जुलूस में युवाओं ने विशेष उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। बाबा साहब के जीवन और विचारों को दर्शाती झांकियों में उन्हें उनके ऐतिहासिक वेश में प्रस्तुत किया गया, जिससे नगरवासी उनके विराट व्यक्तित्व और समाज सुधारक छवि से रूबरू हुए।
*जनजागरूकता और सम्मान का प्रतीक बना जुलूस*
इस अवसर पर डॉ0 अखलेश वर्मा ने कहा, “यह जुलूस प्रतिवर्ष डॉ. अंबेडकर के जन्मदिवस पर उनके योगदान को याद करने और समाज में संविधान तथा सामाजिक न्याय के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निकाला जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब के संघर्ष और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
*प्रमुख हस्तियों की रही उपस्थिति*
जुलूस में पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी अतुल वर्मा, डॉ0 अखलेश वर्मा, नगर पालिका सभासद उमेश वर्मा,डॉ. श्रीराम, अरविंद कुमार, राजाराम, अंकुश राज विश्वकर्मा, सुरेश रावत,त्यागी, अध्यापक सोनेलाल, क्षत्रपाल गौतम, हरद्वारी लाल सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
*प्रशासन रहा सतर्क*
जुलूस के दौरान नगर पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहा, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। नगरवासियों ने इस आयोजन की सराहना की और बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की बात कही।
इस भव्य आयोजन ने एक बार फिर सिद्ध किया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का जीवन आज भी जनमानस को प्रेरित करता है और उनके सिद्धांत समाज के उत्थान के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
