राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय महमूदाबाद में मासिक बैठक के साथ हर्षोल्लास से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती*

|
*राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय महमूदाबाद में मासिक बैठक के साथ हर्षोल्लास से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती*
IDN U.P.State Chief Bureau,Anuj Kumar Jain Published by:indiadarpannews.com ,
महमूदाबाद (सीतापुर):14/04/2025,रविवार: विश्व मानव अधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण ट्रस्ट भारत के राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय, महमूदाबाद परिसर स्थित एम.एस.के.डी. पब्लिक स्कूल, मोहल्ला रमुवापुर में मासिक बैठक एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती का कार्यक्रम हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय संरक्षक एस.एस. दिनकर के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती नीतू सिंह दिनकर की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कल्याण सचिव ज्योतिष श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए उपस्थित सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत माता को नमन किया।
*बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश*
कार्यक्रम के दौरान रामप्रसाद, अध्यापक, ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन, संघर्षों और उनके द्वारा समाज में किए गए ऐतिहासिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बाबा साहब का जीवन सामाजिक समता, न्याय और मानवाधिकारों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है।
*नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ स्वागत और सम्मान*
इस अवसर पर संगठन में हाल ही में नियुक्त किए गए पदाधिकारियों को माला पहनाकर और विश्व मानवाधिकार ट्रस्ट का परिचय पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित पदाधिकारियों में शामिल रहे:
अनुज कुमार जैन (राष्ट्रीय न्यूज़ एडिटर एवं मीडिया प्रमुख)
सत्यम पाल (ब्लॉक संयुक्त मंत्री)
मोनू कुमार (ब्लॉक संगठन मंत्री)
सुधीर कुमार चौहान (जिला प्रभारी, सीतापुर)
लक्ष्मी गुप्ता (महिला तहसील प्रभारी, महमूदाबाद – युवा महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ)
प्रताप नारायण वर्मा (विधानसभा प्रभारी, बिसवां)
अर्चना पाण्डेय (तहसील सदस्य, बिसवां)
आशुतोष सिंह चौहान (तहसील सदस्य, बिसवां)
मुजीब अहमद (जिला अध्यक्ष, सीतापुर)
जुम्मन अली (तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष, फतेहपुर)
मोहम्मद शरीफ (ब्लॉक संगठन मंत्री, पहला)
*निष्क्रिय पदाधिकारियों पर सख्ती के संकेत*
मुख्य अतिथि ज्योतिष श्रीवास्तव ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो पदाधिकारी लगातार बैठक में अनुपस्थित रहते हैं या संस्था के कार्यों में रुचि नहीं दिखा रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उनके आईडी कार्ड जमा करवाकर निष्कासन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्ति निजी वाहनों पर संस्था का स्टीकर लगाए हुए हैं, वह उसे शीघ्र हटा लें, अन्यथा संबंधित थाने में शिकायत की जाएगी।
*कार्यक्रम में रही प्रभावशाली उपस्थिति*
कार्यक्रम में धीरज रस्तोगी (राष्ट्रीय संगठन मंत्री), सुधीर कुमार वर्मा (मंडल लेखाकार, लखनऊ), रामानंद शुक्ला (जिला संरक्षक, सीतापुर), चक्र सुदर्शन पांडे (न्याय एवं विधि सलाहकार मंत्री, उत्तर प्रदेश), मधु मिश्रा (महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष, महमूदाबाद), कासिम खान, रुद्र नारायण सोनी (जिला संगठन मंत्री), मुकेश चंद्र वर्मा (ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महमूदाबाद), गोल्डी वर्मा, पिंकी देवी सहित बड़ी संख्या में सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम गरिमामयी वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें सभी ने बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करने और समाज में मानवाधिकारों की रक्षा हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
