लव बैसाखी दंगल हुआ संपन्न , फाइनल मुकाबला बराबरी पर छूटा

|
लव बैसाखी दंगल हुआ संपन्न,फाइनल मुकाबला बराबरी पर छूटा
फाइनल मुकाबला ईरानी जलाल अखाड़ा मरोड़ व अनिरुद्ध अखाड़ा पटियाला एकेडमी
जवाली 14:04:2025,सोमवार, राम प्रकाश वत्स : नगर पंचायत ज्वाली के अंतर्गत लव में महाराणा प्रताप ग्राउंड में लव बाजार के दुकानदारों, आसपास के स्थानीय लोगों और वन विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें देश के कोने कोने से पहलवानों ने शिरकत की । इतना ही नहीं इस दंगल में विदेशी पहलवान ईरानी जलाल ने भी अपनी हाजरी दर्ज करवाई ।
बता दे कि यह दंगल लगभग 75- 80 साल पहले वन विभाग के वन रक्षक ओम प्रकाश जोकि खुद पहलवान थे और पठानकोट के निवासी थे ने शुरू किया था । दुर्भाग्यवश ओम प्रकाश की कुछ समय बाद डमटाल के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी । यह दंगल उसी की याद में करवाया जाता है
इस दंगल की रेफरी का जिम्मा पम्मू जरियाल, कुश्ती सेलेक्टर सुरजीत सिंह व केतन जरियाल के कंधों पर रहा जिन्होंने भी बड़ी बखूबी से अपने कर्तव्य को निभाया । अच्छी कुश्ती करवाकर लोगों का खूब मनोरंजन करवाया ।
इस दंगल की बड़ी झंडी का मुकाबला ईरानी जलाल अखाड़ा मरोड़ व अनिरुद्ध अखाड़ा पटियाला एकेडमी के बीच हुआ । काफी समय तक कुश्ती चलती रही लेकिन हार जीत का कोई फैसला न हो सका । आखिर मुकाबला बराबरी पर छूटा । जिसका इनाम मेला कमेटी ने एक लाख रूपये रखा था ।
इस मौके पर वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी ,मेला संयोजक डॉक्टर राजिंदर सिंह, मेला कमेटी अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह गोगी, कोषाध्यक्ष राम कुमार, कुलजीत सिंह जीतू, पुष्पिंदर सिंह, अभिषेक, जगपाल जग्गू, शिंपू , दारा सिंह, हरबंस लाल, योगेश शर्मा , अश्विनी शर्मा, हंस राज, प्रकाश चन्द , सुरेश गुलेरिया, इंद्र सिंह, मोहन लाल बग्गा , ललित शर्मा, रमेल सिंह, बंटी सन्याल, एवी पठानिया , राजेश बूट हाउस, कुलजीत सिंह जीतू, अश्विनी शर्मा, हंस राज, गगन परमार, लब्बू परमार , सुनील दत्त, मनजीत कौंडल, अनिल छांगू, चैन सिंह, ललित शर्मा, डॉ एनके शर्मा, रोहित बग्गा, अशोक कुमार, शाम, प्रकाश जसवाल, सोनू, राकेश, बिंदु, मदन लाल बरोटिया, सुभाष जसवाल, रणवीर मन्हास, संजय बजाज, सेठी ठाकुर, मुस्कान, राकेश, शिव कुमार, संजय, सुशील कुमार, बलदेव, जेके, सुमित परमार ,रजत ठाकुर, सेवा सिंह, रविन्द्र कुमार, लखमीर चौहान, राजिंदर राजू चेयरमैन नपं जवाली, पार्षद एवी पठानिया, पार्षद सुषमा परमार, पार्षद जगपाल जग्गू, पार्षद पूजा देवी, मनोनीत पार्षद सुरिन्दर छिंदा इत्यादि मौजूद रहे ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
