कॉल्विन इंटर कालेज के छात्रों ने किया पौधारोपण।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कॉल्विन इंटर कालेज के छात्रों ने किया पौधा रोपण।
महमूदाबाद(सीतापुर) रिपोर्ट-अनुज कुमार जैन
कॉल्विन इण्टर कॉलेज महमूदाबाद (सीतापुर) के प्रांगण में ब्लॉक महमूदाबाद सभासद संघ के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ संरक्षक चक्र सुदर्शन पाण्डेय की अध्यक्षता में विद्यालय की NSS, NCC, स्काउट की इकाई सहित विद्यालय के छात्रों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया साथ ही इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा भू जल संरक्षण सप्ताह पर संगोष्ठी आयोजित की गई इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक कपिल कुमार मौर्य ने भू जल को प्रदूषण से बचाने, दैनिक जीवन में जल का सदुपयोग आदि विषयों पर जागरूक किया। श्री राम अभिलाख वर्मा ने भू जल के प्रकार और भू जल के दुर्पयोग को रोकने के उपाय पर विस्तार से चर्चा की एवम् स्वयं सेवकों को घर पर लगाने के लिए पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० बृज किशोर ,राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सुभाष चन्द्र , जगदीश मौर्य, कपिल कुमार मौर्य सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space