डिजिटल एक्स रे मशीन की प्रस्तावित डिमांड लिस्ट में महमूदाबाद का नाम शामिल न होनें से रोष*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*डिजिटल एक्स रे मशीन की प्रस्तावित डिमांड लिस्ट में महमूदाबाद का नाम शामिल न होनें से रोष*
महमूदाबाद सीतापुर रिपोर्ट-अनुज कुमारजैन
स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विगत कुछ वर्षों से एक्स-रे मशीन खराब है और इस बात की शिकायत उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रीं एवं उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के महमूदाबाद औचक निरीक्षण के समय की गई थी, जिसके परिपेक्ष्य में उप मुख्य मंत्री द्वारा शिकायत कर्ताओं को आश्वासन दिया गया था कि अविलंब उक्त मशीन की व्यवस्था की जाएगी और शीघ्र ही क्षेत्र की जनता को अस्पताल से ही इसकी सुविधा का लाभ मिलेगा,
महमूदाबाद के जर्नलिस्ट प्रेस एसोसिएशन द्वारा एक मांग पत्र भी माननीय उप मुख्य मंत्री को भेजा गया था और उसके जवाब में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शीघ्र ही इसकी व्यवस्था करानें का आश्वासन दिया गया था परन्तु लम्बे इंतजार के बाद आज प्रकाशित उक्त मशीन की मांग से सम्बन्धित सूची में महमूदाबाद का नाम अंकित न होना बेहद निराशाजनक है, इसके सम्बन्ध में लोगों की राय है कि स्थानीय स्तर पर संचालित प्राइवेट डायग्नॉस्टिक सेंटरों द्वारा अधीक्षक महोदय को मोटी रकम दी जाती हो जिसके चलते विभाग को अपनें शुभचिंतकों का हित सोंचना पड़ रहा हो जिसके चलते अस्पताल में उक्त मशीन का लगना नहीं हो पा रहा हो,
बतातें चलें कि स्थानीय स्तर पर संचालित डायग्नॉस्टिक सेंटरों पर एक्स-रे सहित अन्य जांचों की कीमतें काफी महंगी हैं लेकिन क्षेत्र की मजबूर जनता अपनें मरीज के स्वास्थ्य हित के लिए इस तरह की लूट को स्वीकार करती है, अलावा स्वीकार करनें के दूसरा कोई चारा भी तो नहीं है।
यूं तो मेडिकल माफियाओं की चपेट में सम्पूर्ण भारत है लेकिन गांजरी क्षेत्र होनें के नाते स्थानीय स्तर पर इन मेडिकल माफियाओं पर अंकुश न लगना इनके हौसलों को और अधिक बल देता है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space