एकल अभियान द्वारा अंचल नगरोटा सूरियां के विद्यालय ग्राम घाड़ में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया
जवाली,13 April 1025(Ram Parkash Vats): एकल अभियान द्वारा अंचल नगरोटा सूरियां के विद्यालय ग्राम घाड़ में हनुमान जयंती मनाई गई। भगवान श्रीराम का रथ व शोभायात्रा भजन सत्संग और हनुमान चालीसा के साथ घाड़ मन्दिर परिसर से लेकर हरसर बाजार तक सत्संग करते हुए शोभायात्रा निकाली गई और साथ में संभाग टोली सदस्य रथ उत्सव विभाग प्रमुख रमन राणा ने हनुमान जयंती का महत्व बताया। इस अवसर पर प्रभाग ग्रामोथान प्रमुख निशा शर्मा, अंचल अभियान प्रमुख रूप लाल, अर्पणा शर्मा, ममता देवी, बिंदु, सुमन, पूजा, अभिलाशा, शर्मिला, अंजना, अंजू, सुदर्शन, कमल, गौरव, संतोष कुमारी व एकल के कार्यकर्ता और समिति ने भाग लिया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें
|
Advertising Space