नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , वन रक्षक को सुनसान सड़क पर गाड़ी के साथ ही घसीटते हुए ले गए। यह तो वन रक्षक की किस्मत अच्छी थी कि उसने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। – India Darpan News

वन रक्षक को सुनसान सड़क पर गाड़ी के साथ ही घसीटते हुए ले गए। यह तो वन रक्षक की किस्मत अच्छी थी कि उसने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

कशमल की जड़ों का कारोबार करने वाले तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि डर नाम की कोई चिज उनमें नहीं है और न ही उन्हें किसी का डर है।………..?

 विभाग ध्यान दें (⇒वन विभाग के कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि से  हर प्रकार के सुरक्षा उपकरणों से लैस करना अनिवार्य है क्योंकि रात के समय बन माफिया हथियारों से लैस होते हैं। और बन विभाग के कर्मचारियों के पास उनसे मुकाबला करने के साधन नहीं होता है कई वार बन माफियाओं का शिकार बन जाते हैं।  रात की  डियूटी काफी संवेदनशील होती है। सुरक्षा कम और असुरक्षित ज्यादा होते हैं। विभाग एवं सरकार इस ओर प्राथमिकता के आधार पर ध्यान दें⇐) 

चंबा,11 अप्रैल 2025 चीफ़ ब्यूरो विजय समयाल:

  सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के विकास खंड सलूणी में अवैध रूप से कशमल की जड़ों का कारोबार करने वाले तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि डर नाम की कोई चीज उनमें नहीं है और न ही उन्हें किसी का डर है।बन विभाग के कर्मचारी को मारने में कोर कसर नही छोड रखी थी

⇒कंहा हुई यह बैखौफ बारदात………..?

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के विकास खंड सलूणी में  यह घटना लगभग12:30 बजे की है
वन रक्षक को सुनसान सड़क पर गाड़ी के साथ ही घसीटते हुए ले गए। यह तो वन रक्षक की किस्मत अच्छी थी कि उसने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई।
यह तस्कर वन विभाग के चौकीदार को जबरन कशमल की जड़ों से लदी गाड़ी में उठाकर ले गए।
वन रक्षक ने आरोपियों के पहचानने पर जब उन्हें फोन किया तो उन्हें कोई कार्रवाई न करने की शर्त पर चौकीदार को छाेड़ने की बात कही।
मौके की निजाकत को समझते हुए वन रक्षक ने उनकी बात मान ली, तब जाकर उन्होंने चौकीदार को छोड़ा।

⇒दरसल में कशमल की जड़ों के तस्करों का पता कैसे चला एवं बड़ी मुश्किल से बची वन रक्षक मान सिंह

रविवार देर रात जब डियुर वन बीट के वन रक्षक मान सिंह भडेला-हलूरी मार्ग पर अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे तो उसी दौरान कशमल की जड़ों से लदी हुईं दो जीप वहां पहुंचीं। वन रक्षक पहले एक जीप को सड़क किनारे खड़ा करवाकर दूसरी जीप की तलाशी करने लगा। इतने में चालक ने जीप को भगा दिया। जीप के डाले से वन रक्षक की जैकेट फंस गई और वह जीप के साथ ही घसीटता चला गया। दो किलोमीटर दूर जाकर वन रक्षक बड़ी मुश्किल से जीप के डाले पर चढ़ा और सुरक्षित स्थान देखकर चलती जीप से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई

। इसके बाद उसी मार्ग पर एक और जीप कशमल की जड़ों से लदी हुई वहां पहुंची।

इस जीप को मैढ़ा में नर्सरी के पास खड़ा किया गया था लेकिन तस्कर नकली चाबी से जब्त जीप को वहां भगा ले गया जिसे वन रक्षक लेखराज ने 13 किमी दूर जाकर पकड़ लिया।

विभाग ने तीनों जीपों के चालकों सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

(1)वन कर्मचारी महासंघ वृत्त चंबा के अध्यक्ष अब्दुल हमीद ने बताया कि कशमल की जड़ों का अवैध कारोबार करने वाले ताहिर निवासी डियुर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। इसको लेकर पुलिस में शिकायत देंगे। ऐसे गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

(2)वन मंडल अधिकारी चुराह सुशील कुमार गुलेरिया ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस मामले की सूचना मिली तो वह स्वयं पुलिस थाना में इसकी एफआईआर करवाने के लिए पहुंचे। इस मामले में जुड़े किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा

(3) पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा हर एगल से जांच की जा रही है 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


You May Have Missed

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"] preload imagepreload image
02:46