तृप्ता पब्लिक सिनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा के दसवीं कक्षा के छात्र समर्थ डडवाल ISRO के युविका प्रोग्राम के तहत IIRS देहरादून की कार्यशाला के लिए हुआ चयन

|
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत तृप्ता पब्लिक सिनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा के दसवीं कक्षा के छात्र समर्थ डडवाल ISRO के युविका प्रोग्राम के तहत IIRS देहरादून की कार्यशाला के लिए चयन हुआ है
! जवाली,11/04/2025, राम प्रकाश वत्स; इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के तत्वाधान से डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस(DOS)द्वारा आयोजित युविका प्रोग्राम के तहत परीक्षा का आयोजन करवाया गया जिसमें पूरे देश प्रदेश के विभिन्न विभिन्न राज्यों से 350 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। जिसमें हिमाचल प्रदेश के 10 बच्चों का चयन हुआ है पूरे इलाका ज्वाली और तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व की बात है कि विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्र समर्थ डडवाल का चयन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (IIRS) देहरादून के लिए हुआ है। IIRS देहरादून में समर्थ डडवाल की कार्यशाला 19 मई से 31 मई तक होगी इस उपलक्ष्य पर विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने समर्थ डडवाल की इस उपलब्धि के लिए मिठाई खिला कर बधाई दी और समर्थ डडवाल के माता पिता को भी बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा है कि समर्थ डडवाल बहुत ही होनहार और मेहनती छात्र है
जिसने कठिन परिश्रम और लगन से इस मुकाम को हासिल किया है और उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी अपने कठिन परिश्रम और मेहनत के साथ आसमान की बुलंदियों हासिल करेगा !

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
