ग्राम पंचायत कंदोर मैं शिव शक्ति एकता युवक मंडल कंदोर द्वारा 12वां वार्षिक जागरण 12 अप्रैल को दिन शनिवार को वड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा
फतेहपुर/11/04/2025/ चीफ़ ब्यूरो विजय समयाल: बिकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत कंदोर मैं शिव शक्ति एकता युवक मंडल कंदोर द्वारा 12वां वार्षिक जागरण 12 अप्रैल को दिन शनिवार को वड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है ! इस जागरण मैं वालीवुड सिंगर गायक संजना भोला व अभिषेक सोनी (बिलासपुर वाले ) मां की महिमा का गुणगान करेंगे ! इस मां के जागरण मैं साहिल जटाधारी द्वारा विशेष झांकियां प्रस्तुत कि जायेगी ! यह जानकारी शिव शक्ति एकता युवक मंडल कंदोर के प्रधान कुशल कुमार कंदोरिया नै दी ! उन्होंने बताया कि दिव्य ज्योति की शोभा यात्रा भरमाड़ बस स्टैंड कंदोर जागरण स्थल तक निकाली जायेगी ! यह दिव्य ज्योति शोभा यात्रा लगभग तीन किलोमीटर दूर पैदल निकाली जायेगी ! कुशल कुमार कंदोरिया नै कहा कि दिव्य शोभा यात्रा व मां के जागरण मैं ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच कर शोभा यात्रा व जागरण मैं पहुंच कर शोभा वढा़ये व मां कि महिमा का गुणगान सुने !
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें
|
Advertising Space