महमूदाबाद,सीतापुर पुलिस ने किया करिश्मा-20 दिनों से लापता युवक सकुशल बरामद

|
महमूदाबाद, सीतापुर पुलिस ने किया करिश्मा-20 दिनों से लापता युवक सकुशल बरामद
IDN U.P.State Chief Bureau,Anuj Kumar Jain
दिल्ली,06 अप्रैल 2025:थाना महमूदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरावगी टोला निवासी युवक दिपांशु रस्तोगी (उम्र 27 वर्ष) को पुलिस ने 20 दिनों की अथक प्रयासों के बाद उत्तराखंड के ऋषिकेश से सकुशल बरामद कर लिया है। युवक के लापता होने की सूचना उसके पिता प्रवीण कुमार रस्तोगी द्वारा 16 मार्च 2025 को थाना महमूदाबाद में दी गई थी।
पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार टीमों का गठन किया था तथा शीघ्र बरामदगी के निर्देश दिये थे। निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद श्री वेदप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना महमूदाबाद एवं साइबर थाना की संयुक्त टीम ने युवक को तकनीकी साक्ष्यों व परिजनों के सहयोग से ट्रेस कर ऋषिकेश से बरामद किया।
दिपांशु रस्तोगी ने पूछताछ में बताया कि उसे शेयर बाजार में भारी आर्थिक नुकसान हुआ था, जिससे मानसिक तनाव में आकर वह घर से बिना बताये चला गया था और उत्तराखंड के होटलों में छिपकर रहने लगा था।
*बरामदगी में सहयोगी पुलिस टीम:*
1. उ0नि0 श्री दीपक राठौर (चौकी प्रभारी, बस अड्डा महमूदाबाद)
2. का0 सुमित राघव (साइबर थाना, सीतापुर)
3. का0 अमित कुमार (साइबर थाना, सीतापुर)
पुलिस द्वारा युवक को सकुशल घर लौटाया गया है एवं मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस अधीक्षक महोदय व व्यापारियों ने टीम की तत्परता व सफलता की सराहना की है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
