इस प्रकार के राजस्व विभाग के कर्मचारीयों की धक्केशाह के चलते गरीब लोगों के साथ अन्याय ही नहीं असहनीय आत्याचार होता है।इसी के चलते रिश्वत मांगते हुए रंगे हाथ पकड़े फील्ड कानूनगो व पटवारी।इस प्रकार के कर्मचारी राजस्व विभाग के लिए नसूर बने हुए हैं।

|
इसी के चलते रिश्वत मांगते हुए रंगे हाथ पकड़े फील्ड कानूनगो व पटवारी।इस प्रकार के कर्मचारी राजस्व विभाग के लिए नसूर बने हुए हैं।
H.P.StateChief Bureau,Vijay Samyal
Publishedby:indiadarpannews.com
इंदौरा(कांगडा) 05/04/2025:इस प्रकार के राजस्व विभाग के कर्मचारीयों की धक्केशाह के चलते गरीब लोगों के साथ अन्याय ही नहीं असहनीय आत्याचार होता है इस प्रकार के धन लोभियों राजस्व विभाग के कर्मचारी नजायज इंतकाल चढाकर एवं नियमों के विरुद्ध निशानदेही करके गरीब परिवारों को लाखों के कानूनी मुकदमो में फंसा देते हैं यह सफर मुकदमाकर्ता की मौत के बाद भी चला रहता है । जबकि मुकदमा कर्ता का कोई भी अपराध नहीं,होता। इस प्रकार के घूसखोर नालायक आफिसर किसी भी परिवार को धन के लालच में बरबद करने से नहीं चूकते
गौरतलब है कि रिश्वतखोर राजस्व विभाग के इस प्रकार के कर्मचारी की कोई भी गलती पीड़ित परिवार का गन्ना रस की तरह जूस निकाल देती है। रिश्वतखोर राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मामूली गलती पीडितो का जहनत तक तक पीछा नहीं छोडती।
⇒ कंहा हुआ यह रिश्वतखोरी का कांड
राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा स्थित धर्मशाला की टीम ने शनिवार को जिला कांगडा की विधानसभा इंदौरा के सूरजपुर ब्लॉक में एक फील्ड कानूनगाे व पटवार सर्कल डमटाल में तैनात पटवारी (पुनर्नियोजन के आधार पर) को क्रमश:पांच और तीन हजार रुपए रिश्वत मांगते व स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा है।जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता इंदौरा चैन सिह पुत्र भूरी सिंह ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन, राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा, धर्मशाला में रिश्वत से संबंधित उक्त मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायतकर्ता ने रखा अपना पक्ष
शिकायत में उन्होंने बताया था कि आरोपियों ने शिकायतकर्त्ता की भूमि के सीमांकन के बदले रिश्वत की मांग की थी। इसके आधार पर विभाग की टीम ने दोनों आरोपियों को रिश्वत की मांग व स्वीकार करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।उधर,
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा ने कहा
मामले की पुष्टि करते हुए राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा के एसपी बलवीर सिंह ने बताया कि आरोपियाें के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच जारी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
