27 वर्षिय महिला ने फंदा लगा की आत्महत्या ,पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू ।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
27 वर्षिय महिला ने फंदा लगा की आत्महत्या ,पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू ।
फतेहपुर/कांगड़ा विजय समयाल
विधानसभा क्षेत्र नूरपुर के ग्राम पंचायत अघार के अंतर्गत पूजा देवी पत्नी अनिल कुमार निवासी गांव रोड डाकघर अघार तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा उम्र 27 साल ने आज सुबह घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर इस संदर्भ में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही आरम्भ कर दी। मृतक विवाहिता पूजा देवी का शव पुलिस ने कस्टडी में लेकर आज नूरपुर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर मृतका के शव का संस्कार सुसराल के श्मशान घाट में करवा दिया।
जानकारी नूरपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह धीमान ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर पुलिस ने कानून व्यवस्था को वनाऐ रखा। संस्कार के वक्त मायके वाले व सुसराल वाले मौजूद थे। धीमान ने इस संदर्भ में वताया कि पुलिस थाना नूरपुर में अभियोग संख्या 242/2023 दिनांक 20/07/2023 विभिन्न धारा 498A,306,34 IPC आरोपीगण धर्म सिंह रमेश पुत्र श्री रिंकू राम,
सुनीता देवी पत्नी श्री रमेश, अनिल कुमार पुत्र श्री रमेश चंद सभी निवासी रोड तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा, रिंपी पत्नी श्री रवि कुमार, रवि पुत्र श्री कृष्ण चंद निवासी गोलवां तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा तथा रीना निवासी कैलाशपुर (सुजानपुर )पंजाब के खिलाफ यह मामला पंजीकृत थाना किया गया है। मुकदमे की छानबीन इस मामले में गठित पुलिस की टीम कर रही है।
मानवता के तौर पर पुलिस ने मृतका के शव का संस्कार पोस्टमार्टम करवाने के बाद करवाने में मुख्य भूमिका निभाई। इस मामले में नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने वताया कि फिलहाल रमेश चंद (सुसर) व, सुनीता (सास) को गिरफ्तार कर लिया है।
शेष आरोपियों से छानबीन की जा रही है। यह मामला मृतका के पिता जरम सिंह की शिकायत पर नूरपुर थाने में दर्ज किया गया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space