धमेटा व वरोट में मंगलवार को रहेगा बिजली कट
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जिला संवाददाता विजय समयाल
फतेहपुर…विद्युत उपकेंद्र फतेहपुर के तहत 11 केवी वरोट व धमेटा के अंतर्गत आते खटियाड, धमेटा, दियाल,मानगढ़ व पोलियां के क्षेत्रों में 18 जुलाई मंगलवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत बाधित रहेगी।सहायक अभियंता फतेहपुर ई० अभिजीत सिंह ने बताया कि धमेटा व वरोट फीडरों के आवश्यक रखरखाव हेतु बिजली बंद रहेगी साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है।वहीं मौसम खराब रहने पर कार्य अगले दिन किया जायेगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space