हिमाचल प्रदेश में मानसून मौसम के कहर का तांडव जारी है हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले में मेघों ने बरपाया कहर
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून मौसम के कहर का तांडव जारी है हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के रायसन के कायस नाला में आज सुबह 3 बजकर 55 मिनट पर बादल फटने से खूब तबाही हुई। इसकी चपेट में आने एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल और एक को हल्की चोटें आई हैं। मृतक की पहचान कुल्लू के चंसारी निवासी बादल शर्मा पुत्र गणेश शर्मा के तौर पर हुई है, जबकि कार में सवार बड़ोगी गांव के खेमचंद, चंसारी गांव के सुरेश शर्मा और चंसारी के ही कपिल को बाढ़ की चपेट में आने से चोटें आई हैं। आधा दर्जन गाड़ियां भी बाढ़ में बह गई और एक घर को भी आंशिक नुकसान हुआ है। इसके बाद गांव को जोड़ने वाली सड़क भी यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई। बादल फटने के बाद कायस गांव में साथ लगते नाले में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया। इससे गांव के लोगों में अफरा-तफरी मची और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए
बाढ़ में बहे लोगों के शवों के मिलने का सिलसिला जारी है
प्रदेश में 8 से 17 जुलाई के बीच की भारी बारिश के कारण 681 सड़कें सात दिन से बंद पड़ी हैं। इससे 4000 करोड़ रुपए से ज्यादा की निजी व सरकारी संपत्ति को नुकसान हुआ है। फ्लैश फ्लड व बाढ़ की चपेट में 37 लोगों की मौत और 12 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जबकि पानी में लाशें मिलने का सिलसिला जारी है प्रदेश में लैंडस्लाइड की 53 और फ्लैश फ्लड की 41 घटनाएं पेश आ चुकी हैं। इससे भारी तबाही हो रही है। सड़कें बहाल नहीं होने से अभी भी 720 से ज्यादा बस रूटों पर बस सेवा शुरू नहीं हो पाई।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space