नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , महादेव का प्रिय सावन मास चल रहा है। वैसे तो ये पूरा महीना ही शिव पूजा के लिए विशेष माना गया है, इस दिन कई शुभ योग भी रहेंगे, जिसके चलते इसकी अहमियत और भी बढ़ जाती है। – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

महादेव का प्रिय सावन मास चल रहा है। वैसे तो ये पूरा महीना ही शिव पूजा के लिए विशेष माना गया है, इस दिन कई शुभ योग भी रहेंगे, जिसके चलते इसकी अहमियत और भी बढ़ जाती है।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

महादेव का प्रिय सावन मास चल रहा है। वैसे तो ये पूरा महीना ही शिव पूजा के लिए विशेष माना गया है, इस दिन कई शुभ योग भी रहेंगे, जिसके चलते इसकी अहमियत और भी बढ़ जाती है।

 

 

प्राचीन शिव लिंग

श्रावणमास में अविवाहित लड़कियां इन मंत्रों का जाप करें

अविवाहित लड़के इन मंत्रों का जाप करें:-

पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणिम्।

तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम।।

”ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा”

इन दिनों महादेव का प्रिय सावन मास चल रहा है। वैसे तो ये पूरा महीना ही शिव पूजा के लिए विशेष माना गया है, इस दिन कई शुभ योग भी रहेंगे, जिसके चलते इसकी अहमियत और भी बढ़ गई है। इसमें देवों के देव महादेव की पूजा की जाती है साथ ही विशेष कार्य में सिद्धि के लिए उपवास रखा जाता है.सोमवार को व्रत को स्त्री और पुरूष दोनों ही रख सकते हैं. सावनके सोमवार व्रत करने के फलस्वरूप विवाहित महिलाओं को सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. वहीं अविवाहित लोगों की जल्द ही शादी हो जाती है.

  जल्द शादी के उपाय:-

यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तथा उनसे विवाह करना चाहते हैं तो सावन मास में शिवलिंग पर कच्चे दूध में शहद एवं सुगंध मिलाकर भगवान शिव को अर्पित करें एवं ‘ॐ क्लीं कृष्णाय नमः’ मंत्र का जाप करें. इस उपाय को करने से प्रेम विवाह के रास्ते सरल होने लगते हैं. यदि आपकी कुण्डली में अशुभ ग्रहों की वजह से विपदा आ रही है तो सावन मास में स्नान-ध्यान कर श्वेत वस्त्र धारण कर जल में काले तिल, कुमकुम, शहद एवं सुगंध मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. इस समय ”ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा” मंत्र का जाप करें. इस उपाय का पालन करने से जल्द विवाह के योग बनने लगते हैं. यदि आपके विवाह में रह रह कर बाधा आ रही है तो सबसे पहले कुण्डली विश्लेषण कराएं, उसका निवारण करें और सोमवार स्नान ध्यान करके शिव जी की विधिवत पूजा करें. इस वक़्त भगवान महादेव एवं माता पार्वती की प्रतिमा को 7 बार लाल मौली से गठबंधन करें. इस उपाय को करने से जल्द विवाह के योग बनते हैं. इसके अतिरिक्त मंत्रों का जाप करने से भी विवाह के शुभ योग बनते हैं-

अविवाहित लड़कियां इन मंत्रों का जाप करें:

ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः”

क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।

ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरूवे नम:।

ॐ कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरि।

नंदगोपसुतम् देवि पतिम्  मे कुरुते न

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]