नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , 18 जुलाई से शुरू हो रहा मलमास, भूलकर भी ना करें ये गलतियां – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

18 जुलाई से शुरू हो रहा मलमास, भूलकर भी ना करें ये गलतियां

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

18 जुलाई से शुरू हो रहा मलमास, भूलकर भी ना करें ये गलतियां

चंद्र कैलेंडर में प्रत्येक 3 वर्षों पर एक ज्यादा माह जुड़ता है, वही मलमास या अधिकमास कहलाता है. वर्ष में जुड़ने वाले ज्यादा माह को मलीन माना जाता है, इसमें शुभ कार्यों को करने की मनाही होती है, इसलिए इसे मलमास कहते हैं. मलमास के ​अधिपति देव भगवान पुरुषोत्तम यानि श्रीहरि विष्णु हैं, इसलिए मलमास को पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है. इस वर्ष हिंदू कैलेंडर में मलमास के जुड़ने से वर्ष में 13 महीने होंगे. यह मलमास श्रावण माह में जुड़ रहा है, जिसके कारण सावन का महीना 59 दिनों का हो गया है.

मलमास 2023 का प्रारंभ:-

श्रावण की अमावस्या 17 जुलाई सोमवार को है. यह सोमवती अमावस्या है. उसके अगले दिन यानि 18 जुलाई से मलमास की शुरूआत होगी. 18 जुलाई को मलमास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा ति​थि होगी.

मलमास 2023 का समापन:-

मलमास के कृष्ण पक्ष के बाद यानि मलमास अमावस्या के पश्चात् शुक्ल पक्ष प्रारंभ होगा. फिर मलमास पूर्णिमा तिथि आएगी. मलमास पूर्णिमा या सावन अधिक मास पूर्णिमा को इस माह का समापन होगा. इस वर्ष मलमास पूर्णिमा 16 अगस्त को है. मलमास पूर्णिमा के पश्चात् से सावन का शुक्ल पक्ष शुरू होगा.

मलमास में ना करें ये गलतियां:-

1. मलमास के वक़्त में मांगलिक कार्यों को करने की मनाही होती है. इस कारण इस माह में गृह प्रवेश, विवाह, नामकरण, तिलक, मुंडन, सगाई आदि नहीं करते हैं.

2. मलमास के वक़्त में नया मकान, नया प्लॉट, नए वस्त्र, दुकान आदि की खरीदारी नहीं करते हैं. ऐसा करना अशुभ हो सकता है.

3. मलमास में तामसिक वस्तुओं जैसे लहसुन, प्याज, मांस, मछली आदि का सेवन वर्जित होता है. इसके अतिरिक्त शराब, सिगरेट, बासी भोजन आदि भी नहीं करना चाहिए.

4. इस माह में राई, उड़द की दाल, मसूर दाल, मूली, हर प्रकार की गोभी, साग, पत्तेदार सब्जी, शहद आदि का सेवन न करें. शास्त्रों में इसकी मनाही है.

5. मलमास प्रभु श्री विष्णु की पूजा का माह है. इसमें झूठ, चोरी, घृणा, क्रोध, काम, लोभ, गलत व्यवहार, गलत भाषा

 

 

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]