अदभुत # विशालकाय कंकाल की खोपड़ी से टकराया. देखने पर इस कंकाल की खोपड़ी बिल्कुल इंसान की तरह थी, जबकि शरीर का बाकी हिस्सा जलपरी (Mermaid) के कंकाल की तरह दिखाई दे रहा था.
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
ऑस्ट्रेलिया के समुद्री बीच पर मिले रह स्यमई जीव के अवशेष ने आसपास टहल रहे लोग को हैरत में डाल दिया. क़्वीन्सलैंड के केपेल सैंड्स बीच पर टहलते हुए 34 वर्षीय बॉबी-ली ओट्स को ये अवशेष दिखाई दिए थे.
ओट्स ने बताया कि, ‘समुद्र तट पर टहलते हुए उसका पैर एक विशालकाय कंकाल की खोपड़ी से टकराया. देखने पर इस कंकाल की खोपड़ी बिल्कुल इंसान की तरह थी, जबकि शरीर का बाकी हिस्सा जलपरी (Mermaid) के कंकाल की तरह दिखाई दे रहा था.
न्यूज़ चैनल मिरर से बात करते हुए उन्होंने बताया, ‘हमलोग कैम्पिंग के लिए जगह तलाश रहे थे तभी ये कंकाल दिखा. इसकी खोपड़ी की बनावट बिल्कुल इंसानों की तरह थी, जबकि शरीर का बाकी हिस्सा जलपरी की तरह…’ उन्होंने आगे बताया कि, ‘इसे देखने के बाद हमने सोचा आखिर ये क्या हो सकता है और यह इंसान की खोपड़ी की तरह क्यों दिख रहा है? हमने तुरंत इसकी फोटो फेसबुक पर शेयर की और लोगों से इसे पहचानने में मदद मांगी. एक शख्स ने कमेंट किया, ‘आपने अभी-अभी एक जलपरी कैप्चर किया है.’ वहीं, एक शख्स ने दूसरे से सहमति भी जताई.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space