नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पानी की बूंद-बूंद को तरसे चलवाड़ा-एक के लोग@ क्यों निष्कृय हो गया आई पी एच विभाग जवाली# -15 दिनों से नहीं टपकी नल से पानी की एक भी बूंद– – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

पानी की बूंद-बूंद को तरसे चलवाड़ा-एक के लोग@ क्यों निष्कृय हो गया आई पी एच विभाग जवाली# -15 दिनों से नहीं टपकी नल से पानी की एक भी बूंद–

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

पानी की बूंद-बूंद को तरसे चलवाड़ा-एक के लोग 15 दिनों से नहीं टपकी नल से पानी की एक भी बूंद–

राम परकाश वत्स : जवाली के अधीन  पंचायत चलवाड़ा-एक का ट्यूबवेल पिछले 15 दिनों से खराब पड़ा है जिस कारण लोगों को पानी की भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग दूरदराज से पानी लाने को मजबूर हैं। चलवाड़ा-एक के बाशिंदों किशोरी लाल, रवि, चत्तर सिंह, उत्तम चंद, विजय कुमार, केवल, अंकु, नवी, शम्मी कुमाए, विजय कुमार इत्यादि गांववासियों ने कहा कि बरसात में भी हमें पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शौचालयों की टैंकियां खाली पड़ी हैं, पीने के पानी के टैंक खाली हैं। सुबह उठकर पहले दूरदराज से पानी लाना पड़ता है उसके बाद खाना बन पाता है। उन्होंने कहा कि टैंकरों से पानी मंगवाने को विवश होना पड़ रहा है। पीने के अलावा नहाने, कपड़े धोने व पशुओं को पिलाने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। विभागीय अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। गांववासियों ने कहा कि गर्मियों में भी पानी की व्यवस्था चरमराई रही और अब बरसात में भी वैसी ही स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेलों की मोटरों को बार-बार रिपेयर करके डाला जाता है जिससे ठेकेदारों की जेबें तो भर रही हैं लेकिन सरकारी खजाने को चूना लग रहा है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जितने पैसों इनकी रिपेयर पर खर्च हो चुके हैं उतने में नई मोटरें खरीदी जा सकती हैं। गांववासियों ने चेताया है कि अगर दो दिन के भीतर पानी की समस्या का हल न हुआ तो विभागीय कार्यालय जवाली के बाहर खाली घड़े लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।

इस बारे में अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा का कहना है कि मेरे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं है तथा अगर ऐसी समस्या है तो जल्द ही इसका हल करवाया जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]