सुनेट की सतीश कुमार को चाहिए आपकी मदद ।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
लाइव आल हिमाचल न्यूज़
बिकास खँड फतेहपुर की पँचायत सुनेट का सतीश कुमार पिछले कुछ समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित है ।जिसका इलाज चंडीगढ़ से चल रहा है ।लेकिन पैसों की कमी के चलते इलाज भी पर्याप्त नही मिल पा रहा है ।वहीं सतीश को किडनी उसकी पत्नी तो देना चाहती है लेकिन पैसों की कमी कारण बो भी मुश्किल होता दिख रहा है ।सतीश के परिजनों ने दानी सज्जनों से अपील की है कि बो सतीश के इलाज में यथासम्भब आर्थिक मदद करें ताकि सतीश का इलाज हो पाए ।वहीं दी सहकारी सभा बनाल पल्ली के सचिब सुशील शर्मा ने भी लोगों से अपील की है कि गरीब परिवार की आर्थिक मदद के लिए आगे आएं ।
वहीं गम्भीर बिंमारी से जूझ रहे पीड़ित सतीश ने अपना गूगल पे नम्बर 7876556585 भी सांझा किया है जिस पर दांनबीर सज्जन सहायता राशि भेज सकते
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space