कांगड़ा पेंशनर्ज संघ खण्ड सरकार से Jawali आग्रह किया गया कि डी ए की किस्तें भी दी जाए । इसके अलावा प्रदेश सरकार कर्मचारियों व पेंशनर्स को कैश लैस सुविधा देने की व्यवस्था प्रदान करे।।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जवाली (कांगड़ा)11/01/2025,IDN Chief Editor Ram Parkah Vats: कांगड़ा पेंशनर्ज संघ खण्ड जवाली की बैठक एक शनिवार को ज्वाला-माता परिसर लब में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रधान सुखदेव शर्मा ने की। बैठक में दिवंगत पेंशनर्स की याद में दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान संघ ने सरकार से आग्रह किया गया कि डी ए की किस्तें भी दी जाए । इसके अलावा प्रदेश सरकार कर्मचारियों व पेंशनर्स को कैश लैस सुविधा देने की व्यवस्था प्रदान करे।। इस मौके पर पर रघुवीर सिंह लालिया, मनोहर धीमान, राज कुमार, विनोद मनकोटिया, बाल कृष्ण, तिलक राज, महेश कुमार, सुरजीत शास्त्री, ओम प्रकाश क्षत्रिय, गोपाल कृष्ण, हंस राज सतीश शर्मा आदि मौजूद रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space