राष्ट्रीय योग स्पर्धा में भाग लेगा पीएमश्री जवाली स्कूल का रोहनीश,योगासन के लिए प्रदेश के पांच खिलाड़ियों का चयन,परमाणू में प्रशिक्षण के बाद महाराष्ट्र के लिए होंगे रवाना
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली में रोहनीश को खंड परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य प्रभात चंद्र पावा और योग प्रशिक्षक एवं शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता अजय कुमार ने हार पहनाकर अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
फोटो: पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली में रोहनीश को हार पहनाकर शभकामनाएं देते खंड परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य प्रभात चंद्र पावा, योग प्रशिक्षक एवं शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता अजय कुमार व अन्य स्टाफ मेंबर्स ।
Jawali,11/01/2025,Chief Editor Ram Parkash Vats पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली में अध्ययनरत रोहनीश राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने वाला स्कूल का 13वां खिलाड़ी बन गया है। रोहनीश का चयन महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 15 से 18 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय स्कूल गेम्स के लिए हुआ है। इससे पहले ये खिलाड़ी 11 जनवरी से सोलन के परवाणु में आयोजित किए जा रहे कोंचिग कैंप में भाग लेंगे। कैंप में रवाना होने से पूर्व पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली में रोहनीश को खंड परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य प्रभात चंद्र पावा और योग प्रशिक्षक एवं शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता अजय कुमार ने हार पहनाकर अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
योग प्रशिक्षक एवं शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता अजय कुमार ने बताया कि रोहनीश से पहले स्कूल के 12 अन्य खिलाड़ी स्कूल स्तरीय राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग ले चुके हैं। उन्होंने बताया के उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से पत्र के अनुसार हिमाचल प्रदेश के पांच खिलाड़ी लड़कों की अंडर-19 योग स्पर्धा में राष्ट्रीय स्कूल स्पर्धा के लिए चयनित हुए हैं। इसके अलावा एक खिलाड़ी तालबद्ध और एक आर्टिस्टिक के लिए चयनित हुआ है।
उन्होंने बताया कि योगासन में छोटा शिमला से अभिषेक, झंडूता -बिलासपुर से वरूण चंदेल, हिमालयन पब्लिक स्कूल ठियोग-शिमला से सूक्षम, पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली से रोहनीश, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलह से साजन का चयन हुआ है। जबकि तालबद्ध के लिए हमीरपुर से यशोवर्धन अत्री और सोलन के खरूणी से आयुष शर्मा का चयन
आर्टिस्टिक के क्षेत्र में हुआ है। इन सभी खिलाड़ियों का कोचिंग प्रशिक्षण 11 जनवरी को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परवाणू में होगा। इसके बाद इन सभी खिलाड़ियों की रवानगी महाराष्ट्र के कोलहापुर के लिए होगी। जहां इनको 15 से 18 जनवरी तक होने वाली राष्ट्रीय स्कूल स्पर्धा में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
फोटो: पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली में रोहनीश को हार पहनाकर शभकामनाएं देते खंड परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य प्रभात चंद्र पावा, योग प्रशिक्षक एवं शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता अजय कुमार व अन्य स्टाफ मेंबर्स ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space