सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा हरनोटा में जागरूकता शिविर आयोजित।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कार्यालय संवाददाता डा़ एन के शर्मा
: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में आज बुधवार को फतेहपुर विकास खंड के तहत हरनोटा पंचायत में अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति (अत्याचार) अधिनियम के विभिन्न पहलुओं बारे जानकारी दी गई। जिसमें 50 लोगों ने भाग लिया।
तहसील कल्याण अधिकारी विपुल कुमार ने बताया कि इस मौके पर लोगों को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बारे भी विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त विभाग से संबंधित लोगों की समस्याओं का भी निपटारा किया गया। उन्होंने लोगों से कहा कि नशे का बढ़ता प्रचलन हमारी युवा पीढ़ी को मानसिक तथा शारीरिक रूप से खोखला कर रहा है। उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों सहित सभी लोगों से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए इसे जन आंदोलन बनाने की अपील की।
इस मौके पर हरनोटा की प्रधान रक्षा देवी, उपप्रधान रफीक मोहम्मद, बीडीसी की सदस्य शशि बाला, भोलखास पंचायत की प्रधान ललिता कुमारी सहित पंचायत प्रतिनिधि व लोग उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space