INFORMATIONबुसकबाड़ा मार्ग पर कंकरीट का निर्माण कार्य के चलते 10 जनवरी से 3 फरवरी बंद रहेगा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मैरा(Jawali)/01/8/01/2025 Ram Parkash Vats :Under Sub- Division Jawali बुसकबाड़ा मार्ग पर कंकरीट का निर्माण कार्य के चलते 10जनवरी से 3 फरवरी बंद रहेगा। जवाली के एस डी एम विचित्र सिंह ने बताया कि उपरोक्त कार्यों के चलते वाहनों के आवागमन के लिए दूसरा वैकल्पिक मार्ग लुधियाड – सिद्धपुर घ।ड- भरमाड सड़क” होगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग उपमंडल जवाली कि उक्त सड़क के प्रवेश द्वार पर आम जनता के लिए उक्त सड़क को बंद करने की सूचना प्रदर्शित करने वाला एक साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space