नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , दी नकोदर तालाब कषि सेवा सहकारी सभा समिति सब डिपू ढसोली मै दिसमबर माह का राशन ना मिल पाने के कारण उपभोकता परेशान है । – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

दी नकोदर तालाब कषि सेवा सहकारी सभा समिति सब डिपू ढसोली मै दिसमबर माह का राशन ना मिल पाने के कारण उपभोकता परेशान है ।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

जव इस बारे सोसाइटी के सचिव विजय कुमार को फोन द्बारा समपर्क करना चाहा तो उनहोने फोन उठाना उचित नहीं समझा ।इस बारे जव सब डिपू ढसोली के सेलजमैन दलिनदर पाल से फोन द्बारा जानना चाहा तो उनहोने भी फोन नहीं उठाया । 

India Darpan News Editor Ram Parkash

कार्यालय इंडिया दर्पण न्यूज़/26/12/2024:  दी नकोदर तालाब कषि सेवा सहकारी सभा समिति सब डिपू ढसोली मै दिसमबर माह का राशन ना मिल पाने के कारण उपभोकता परेशान है ! इस समय इस सब डिपू मै लगभग 600 राशन कारड धारक है । इस डिपू के तहत जयादातर लोग डिपू के राशन पर ही निरभर है स्था

नीय लोगो रेखा कुमारी, वीना कुमारी , उषा रानी , नैना देवी , आशा रानी , रणजीत कुमार , महिनदर सिंह व सुभाष चंद नै बताया कि हमने इस महीने के डीपू मै राशन लेने के लिये कयी चककर लगाये है लेकिन डिपू बंद ही रहता है । और खाली हाथ लौटना पड़ता है ।

जव डिपू सेल्ज मैन से सम्पर्क करते है तो वह बताता है कि अभी राशन नही आया है । लोगो का कहना है कि आज 26 दिसमबर हो गयी है अभी तक भी राशन नही मिला है । लोगों ने यह भी वताया मह गरीब परिवार से समबंध रखते है और जयादातर लोग डिपू के राशन पर ही निरभर है ।महंगा राशन दुकानो से खरीदना हमारे लिये बहुत मुशकिल है । लोगों का यह भी कहना है कि इस माह मै डिपू मै राशन ना मिलने का कारग कोई बडा़ गड़वडा़ला है ।

लोगों से खाधय बिभाग व प्रशासन से मांग कि है कि हमे इस माह का डिपू का राशन जलद से जलद दिलवाया जाये । जव इस बारे सोसाइटी के सचिव विजय कुमार को फोन द्बारा समपर्क करना चाहा तो उनहोने फोन उठाना उचित नहीं समझा ।इस बारे जव सब डिपू ढसोली के सेलजमैन दलिनदर पाल से फोन द्बारा जानना चाहा तो उनहोने भी फोन नहीं उठाया ।

इस संदर्भ में फतेहपुर खाद्य निरीक्षक तरूण सूद क्षषेत्र कहा कि

कहा कि डिपू राशन ना मिलने कि मुझे जानकारी है ।हमने डिपू को परमीट जारी कर दिया है और कुछ होलसेल से भी समान जारी हुआ  है।उहोने कहा सोसाईटी के सदसयों द्बारा राशन ना मिलने कि शिकायत आई थी।जिसके चलते जांच मै बिभागीय अनुसार काफी गलतीयां पाई गयी है।जांच करने के वाद इसकी रिपोट जिला खाद्य अधिकारी धर्मशाला को भेज दी गयी है  जो भी धर्मशाला से रिपोट आयेगी उसी के अनुसार डिपू मै समान भेज दिया जायेगा !  

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


You May Have Missed

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]