नगर पंचायत जवाली के वार्ड नं-6, 7, 8 व 9 में लोगों ने लगाए गए भारी-भरकम टैक्स के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया है। इनका कहना है उक्त वार्डों को नगर पंचायत से बाहर करके पंचायत बनाया जाए
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जनता ने यह हस्ताक्षर अभियान नगर पंचायत जवाली के पूर्व पार्षद रवि कुमार की अध्यक्षता में चलाया है
इंडिया दर्पण न्यूज़ संपादक राम प्रकाश वत्स
जवाली, 26,12,2024, वीरवार: नगर पंचायत जवाली के अधीन आने वाले वार्ड नं-6, 7, 8 व 9 में लोगों ने नगर पंचायत जवाली द्वारा लगाए गए भारी-भरकम टैक्स के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया है। उक्त वार्डों की जनता का कहना है कि हम गरीब लोग हैं तथा हम नगर पंचायत के टैक्स भरने में नाकाम हैं। हमें नगर पंचायत ने सुविधा देने की बजाए टैक्स देकर दुविधा में डाल दिया है। उक्त वार्डों की जनता ने यह हस्ताक्षर अभियान नगर पंचायत जवाली के पूर्व पार्षद रवि कुमार की अध्यक्षता में चलाया है। लोगों के घर-घर जाकर टैक्सों के विरोध में हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं। पूर्व पार्षद रवि कुमार ने कहा कि नगर पंचायत जवाली के अधीन आने वाले वार्ड नं-6, 7, 8 व 9 में गरीब तबके के लोग रहते हैं तथा नगर पंचायत के टैक्स भरना उनके बस की बात नहीं है। रवि कुमार ने कहा कि नगर पंचायत में बिजली व पानी के दोगुने बिल कर दिए गए, घर-घर कूड़ा उठाने व गलियों की सफाई की एवज में पैसे लिए जा रहे हैं और अब गृह कर भी वसूल किए जा रहे हैं। रवि कुमार ने कहा कि नगर पंचायत उक्त वार्डों के टैक्स माफ करे या फिर उक्त वार्डों को नगर पंचायत से बाहर करके पंचायत बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार मनमानी कर रही है। उन्होंने कहा कि आज भी उक्त वार्डों की महिलाएं लोगों के घरों में जाकर वर्तन साफ करके परिवार का गुजारा करती हैं तो फिर यह टैक्स कहां से भर पाएंगी। नगर पंचायत में आने वाले लोगों को पंचायत स्तर की ही सुविधाएं मिल रही हैं। जनता को हताश करने के लिए नगर पंचायत को नगर परिषद बना दिया गया लेकिन विकास के नजरिए से यह क्षेत्र नगर पंचायत बनने के लायक भी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सर्वे दोबारा करवाए ताकि पता चल सके कि लोग टैक्स देने के काबिल हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि इसके बाबत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, शहरी विकास मंत्री व निदेशक शहरी विकास को लिखित रूप से अवगत करवाया गया है। इस मौके पर सुलक्षण शर्मा, आंचल सिंह, कुलदीप सिंह, रघुवीर, सुभाष, विपन कुमार, मनमोहन सिंह, जोगिंदर सिंह, संजय कुमार, अमन कुमार, राहुल कुमार, प्रीतम सिंह, सुशांत, जैसी राम, शिवेंद्र कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space