पौंग झील किनारे खाली पड़ी जमीन पर प्रतिबंधित होने के बाद खेती व अवैध गतिविधियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए एडवोकेट दिवेन खन्ना ने हरसर में पहुंचकर पौंग विस्थापितों की मांग को सुना
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
इंडिया दर्पण न्यूज़ के मुहिम लाई (पौंगबांध सुरक्षा)
हाईकोर्ट ने किया नियुक्त किया एडवोकेट दिवेन खन्ना प्रतिबंधित खाली भूमि में हो रही खेती को लेकर लें रहे लोगों का ब्यान
क्या है हाईकोर्ट का आदेश जानकारी दे रहे हाईकोर्ट एडवोकेट दिवेन खन्ना
इंडिया दर्पण न्यूज़,संपादकपादक राम प्रकाश वत्स
जवाली,26/12/2024 वीरवार: पौंग झील किनारे खाली पड़ी जमीन पर प्रतिबंधित होने के बाद खेती व अवैध गतिविधियों को लेकर हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए एडवोकेट दिवेन खन्ना ने हरसर में पहुंचकर पौंग विस्थापितों की मांग को सुना।
हरसर में बीडीसी पूर्व चेयरमैन बलवीर पठानिया, पूर्व प्रधान शेर सिंह की अध्यक्षता में पौंग विस्थापितों ने पहुंचकर अपनी मांग रखी। बलवीर पठानिया व शेर सिंह ने कहा कि हम पिछले 30सालों से झील किनारे खेती करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं
तथा पशुओं को भी पर्याप्त चारा मिलता है। उन्होंने कहा कि झील किनारे खेती होने से प्रवासी पक्षियों को भी दाना मिल जाता था तथा जब से खेती करना बंद कर दिया गया है तब से प्रवासी पक्षियों की आमद में कमी आई है।
उन्होंने मांग रखी कि हमें झील किनारे खेती करने दी जाए ताकि हम अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space