अगर पुलिस ढूढने पर आ जाऐ तो पताल से भी ढूंढ लाती है,यही कारनामा पुलिस थाना जवाली की टीम ने योजना वद्ध ढंग से कर दिखाया।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अगर पुलिस ढूढने पर आ जाऐ तो पताल से भी ढूंढ लाती है,यही कारनामा पुलिस थाना जवाली की टीम ने योजना वद्ध ढंग से कर दिखाया।भनेई का गायब युवक लखीमपुर में ढूंढ निकाला प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ला रही वापिस जवाली। -पुलिस की इस कार्रवाई की हो रही चहुंओर प्रशंसा–
इंडिया दर्पण न्यूज़ संपादक राम प्रकाश वत्स
– जिला कांगड़ा के पुलिस थाना जवाली के अन्तर्गत जानने से दो किलो मीटर दूर भनेई गाँव से गुम हुऐ युवक को पुलिस ने दो दिन में ही लखीमपुर में ढूंढ निकाला है
दरसल हुआ क्या
हुआ यूं कि भनेई का 16 वर्षीय युवक केशव कुमार सोमवार को रोजाना की भांति घर से स्कूल को निकला लेकिन न तो स्कूल पहुंचा और न ही वापिस घर पहुंचा। युवक की माता ने देर रात तक अपने बेटे के घर आने का इंतजार किया तथा सभी रिश्तेदारों से भी फोन करके पता किया परन्तु कोई पता नहीं चला।
युवक की माता ललिता ने पुलिस थाना जवाली में गुमशुदगी की शिकायत करवाई दर्ज
युवक की माता ललिता ने पुलिस थाना जवाली में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के साथ ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। युवक के फोन की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने युवक को लखीमपुर से ढूंढ निकाला। अब पुलिस युवक को लखीमपुर से वापिस जवाली लेकर आ रही है। परिजनों ने राहत की सांस ली है।
एसपी अशोक रतन ने कहा
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने भनेई से गायब हुए 16वर्षीय केशव कुमार को लखीमपुर से फोन की लोकेशन के आधार पर ढूंढ निकाला है। पुलिस युवक को लखीमपुर से वापिस जवाली ला रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space