आकाश से टपके खजूर पर अटके ऐसा दो चोरों के साथ हुआ मकान से छलांग लगाते ही दोनों टांगें और पंहुचे हास्पिटल
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आकाश से टपके खजूर पर अटके ऐसा दो चोरों के साथ हुआ मकान से छलांग लगाते ही दोनों टांगें और पंहुचे हास्पिटल
महमूदाबाद-सीतापुर,22/12/2015 अंकिता:दो घरों की चोरी के बाद तृतीय घर में चोरी करने का प्रयास विफल, पकड़े जाने के डर मकान से लगाई छलांग दोनों चोरों की दोनों टांगें टूटी एम्बुलेंस में पंहुचाया हास्पिटल
विस्तार से समाचार
गत रात्रि 01 बजे के करीब दो व्यक्ति 01.योगेश यादव पुत्र बाबूलाल यादव उम्र26वर्ष नि0 सेक्टर 13 मकान 587/81राजाजीपुरम लखनऊ 02. सूरज मिश्रा पुत्र राधेश्याम मिश्रा उम्र 24वर्ष नि0 रामलीला मैदान माड़ियाउन लखनऊ मो0 के द्वारा केशव ग्रीन सिटी में रहने वाले मैनेजर बिपुल चौधरी पुत्र मदन मोहन चौधरी नियुक्ति हरगांव घर में चोरी की गई जिनके घर से कुछ नगदी व कुछ चांदी के समान उक्त दोनों चोरों के द्वारा चुराया गया
यंहा बिगडा खेल रंग में भंग सीन शुरू
इसके पश्चात उक्त दोनों चोरों के द्वारा दूसरे मकान डॉक्टर विवेक सचान केशव ग्रीन सिटी के घर में भी चोरी करने का प्रयास किया तभी अचानक एक व्यक्ति के द्वारा देखे जाने पर हल्ला होने लगा तो उक्त दोनों चोर बगल में बने छत से कूद गए छत से कूदने के कारण उक्त दोनों चोरों के पैर में चोट आई जिसे दोनों चोरों के पैर टूट गए
पंहुचे हास्पिटल
जिसे मौके पर एम्बुलेंस बुला कर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया उक्त चोरो के पास से दो अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02- 02अदद कारतूस 315 बोर तथा 02 लोहे का बेलचा था जो बरामद हुआ तथा चोरी किया समस्त सामान पकड़े गए चोरों से बरामद हुआ मौके से उक्त चोर के पास मिली बाइक अपाचे UP 32 HZ 5210 जो महेश कुमार सिंह के नाम से दर्ज है को भी पास के खेत से बरामद किया गया है।अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space