नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नगर पंचायत जवाली के वार्ड नं-दो मकड़ाहन के बाशिंदों की बैठक मकड़ाहन में मंगल सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें वार्ड वासियों ने नगर पंचायत से उनके वार्ड को बाहर करने की मांग उठाई। – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

नगर पंचायत जवाली के वार्ड नं-दो मकड़ाहन के बाशिंदों की बैठक मकड़ाहन में मंगल सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें वार्ड वासियों ने नगर पंचायत से उनके वार्ड को बाहर करने की मांग उठाई।

जवाली: नपं जवाली से बाहर होने को लेकर एकजुट हुए नपं के वार्ड नं-दो के बाशिंदे।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

 हमारा वादा तहतक समाचार देखिए

लोगों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कृषि मंत्री चंद्र कुमार से मांग की है कि हमें नगर पंचायत से बाहर करके पंचायत में शामिल किया

इंडिया दर्पण न्यूज़ संपादक राम प्रकाश वत्स

जवाली ,22/12/2014: नगर पंचायत जवाली के वार्ड नं-दो मकड़ाहन के बाशिंदों की बैठक मकड़ाहन में मंगल सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें वार्ड वासियों ने नगर पंचायत से उनके वार्ड को बाहर करने की मांग उठाई।

मंगल सिंह ने कहा कि हमारा वार्ड काफी गरीब है तथा लोग दिहाड़ी-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं तथा नगर पंचायत के टैक्स भरने में असमर्थ हैं।

उन्होंने कहा कि हम किसी भी सूरत में नगर पंचायत में नहीं रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे वार्ड का सर्वे करवाया जाए ताकि सच्चाई का पता चल सके।

उन्होंने कहा कि अब पानी के नलकों पर भी मीटर लगाकर टैक्स वसूल करने की मुहिम छेड़ दी गई है, बिजली तो पहले ही महंगी मिल रही है तथा अब हाउस टैक्स थोप दिए गए हैं। कूड़ा उठाने की पर्ची भी काटी जाती है। लोगों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कृषि मंत्री चंद्र कुमार से मांग की है कि

हमें नगर पंचायत से बाहर करके पंचायत में शामिल किया जाए ताकि टैक्सों से बचा जा सके। इस मौके पर शाम पठानिया, विशाल पठानिया, भीखम पगडोत्रा, पूर्ण पगडोत्रा, छज्जू राम, ओम प्रकाश पठानिया, बलदेव सिंह, दिलवाग सिंह, उत्तम पगडोत्रा, रवि पगडोत्रा, सुनील पठानिया, विशाल पठानिया, गोगी, बलविंदर, अंशू, गगन सिंह, पवन पठानिया, चैन सिंह, पवन, शाम सिंह, अजय चौधरी, विशंभर, रणजीत, राकेश, संदीप, जीत सिंह पठानिया, जगदीप सिंह, अनूप सिंह, सतीश,पवन पठानिया, पूनम पगडोत्रा, अनीता देवी, सुनील, बाला देवी, अंजू देवी, श्रेष्ठता देवी, सोना देवी, सरोज कुमारी, रीता देवी, सुरेखा देवी, रीना देवी, रजनी देवी, सरोज कुमारी, अंजू बाला, रजनी, अनीता देवी, मीनू देवी, सुषमा, सविता, सरिता, सुमन, बिमला देवी, राज कुमारी, शशि, ममता, सुषमा देवी, संजना देवी, सुमन, रीता देवी, मंजू इत्यादि मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]