जाको राखे सांईया मार सके ना कोय यह कहावत उस समय चितार्थ हुई जब बस की टक्कर के बाद भी मामूली चोटें आई
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महमूदाबाद-सीतापुर/21/12/2024 आईडीएन टीम:जाको राखे सांईया मार सके ना कोय यह कहावत उस समय चितार्थ हुई जब बस की टक्कर के बाद भी चालक और सवारी दोनों को बच गऐ आई थाना बिसवां के अन्तर्गत गुरेरा में तेज रफ्तार आ रही बस ने बाइक सवार को बस वाले ने पीछे सेजोरदार टक्कर मारी , जिसमे महिला पत्रकार अंकिता चतुर्वेदी और दिलीप का एक्सीडेंट हो गया ।ईश्वर का शुक्र रहा कि दोनों सवारों को ज्यादा चोटें नहीं आई। प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों को गंभीर चोट नहीं आई है मरहम पट्टी के बाद उन्हें दोनों को घर भेज दिया दोनोंअब ठीक है ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space