नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , वर्द्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड बद्दी के लिए20चयनित। – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

वर्द्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड बद्दी के लिए20चयनित।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

वर्द्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड बद्दी के लिए 20 चयनित।

जवाली,21/12/2024,आईडीएन संपादक राम प्रकाश वत्स: शहीद सुरिन्दर सिंह राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जवाली में वर्द्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड बद्दी के प्रतिनिधियों रूप सिंह हरटा, अमन कुमार, नितेश यादव ने कैंपस इंटरव्यू के लिए कोपा (कंप्यूटर), फिटर, सिलाई टेक्नोलॉजी, 10वी,12वी इत्यादि व्यवसायों से सम्बन्धित युवक एवं युवतियों को कम्पनी की प्रोफाइल की विस्तृत जानकारी दी। इसके उपरान्त नौकरी के लिए आए लगभग 100 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। 100 अभ्यर्थियों में से 20 अभ्यर्थियों का कंपनी के लिए चयन किया गया जिनमें 11 युवतियां तथा 9 युवक चयनित हुए। कंपनी के अधिकारियों द्वारा 20 अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र दिए गए। सभी चयनित अभ्यर्थियों को नववर्ष में 19 जनवरी तक ज्वाइन करने का समय दिया गया है। प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा प्लेसमेंट कि लिए आए हुए अधिकारियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर संस्थान की तरफ से प्रधानाचार्य अशोक कुमार, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी बलकार सिंह, पूनम शर्मा , रोबिन चौधरी, अकुंश बबूता और सरिता देवी मौजूद रहे ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]