फोरलेन निर्माण से कूहले बंद होने का मामला केवल पठानिया ने प्रमुखतः से उठाया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फोरलेन निर्माण से कूहले बंद होने का मामला केवल पठानिया ने प्रमुखतः से उठाया
तपोवनधर्मशाला,20/12/2024,IDN,H.P.StateChief BureauVijaySamyal :शीतकालीन विधानसभा सत्र में शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने पठानकोट-मनाली फोरलेने के निर्माण के चलते शाहपुर सहित कई क्षेत्रों में कूहलों के बंद होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि एनएच की ओर से डंपिंग करने से कई कूहलें बंद हो गई हैं। इस कारण किसान गेहूं की बिजाई नहीं कर सके। उनके क्षेत्र में 22 कूहलें बंद हो गई हैं। उन्होंने पूछा कि क्या शाहपुर बाजार में पांच मीटर चौड़ाई कम करने को लेकर कोई फैसला हुआ है या नहीं। पठानिया ने रोड क्रास करने के लिए क्रासिंग बनाने और गेहूं की फसल नहीं कर पाने के लिए मुआवजा देने की मांग भी की।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space