महंत प्रेम भारती जी महाराज कि पहली पुणय तिथि पर 21 दिसमबर शनिवार को भंडारे का आयोजन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जबाली बिधानसभा क्षेत्र एस डी एम पब्लिक स्कूल भरमाड़ के साथ लगते शनि देव मंदिर भरमाड़ मै महंत प्रेम भारती जी महाराज कि पहली पुण्य तिथि पर 21 दिसमबर शनिवार को भंडारे का आयोजन किया जा रहा है । यह जानकारी शनिदेव मंदिर भरमाड़ के महंत राम गिरी ने दी इस पुणय तिथि पर पूजनीय हरी भारती महाराज ( नुरपुर) वाले और शंकर गिरी जी महाराज (जवाली) वाले भी बिशेष तौर पर पधारेंगे । पुण्य तिथि के मौके पर 12 बजे दोपहर को भंडारा शुरू कर दिया जायेगा और शाम 6 बजे तक चलेगा ! महंत राम गिरी ने लोगों से अपील की है कि ज्याद से जयादा लोग पहुंचे व भंडारे का लंगर ग्रहण करे !
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space