शहीद सुरिन्दर सिंह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जवाली में 21दिसंबर 2024 को वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड बद्दी की प्रतिष्ठित कंपनी कैंपस साक्षात्कार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रोजगार रोजगार रोजगार
इंडिया दर्पण न्यूज़, संपादक राम प्रकाश वत्स
शहीद सुरिन्दर सिंह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जवाली में 21दिसंबर 2024 को वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड बद्दी की प्रतिष्ठित कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवक एवं युवतियों का चयन नौकरी के लिए करेगी। यह जानकारी देते हुए शहीद सुरेन्द्र सिंह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जवाली के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बताया कि यह कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से 18 से 26 वर्ष की आयु के युवक एवं युवतियों जिन्होंने कोपा (कम्प्यूटर), फिटर, सिलाई तथा दसवीं व जमा दो पास की है, का चयन नौकरी के लिए करेगी। वहीं संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में चयनित युवक एवं युवतियों को आवास एवं खाने सहित अन्य सुविघाए भी कंपनी द्वारा दी जाएगी तथा मासिक वेतन के रुप मे प्रथम से 6 माह (ट्रेनिंग) 12हजार रुपए, इसके बाद 13,064 रुपए तथा 12 माह के बाद को 13,324 रुपए दिए जाएंगे। इच्छुक अभ्यार्थी 21 दिसंबर 2024 को अपने साथ आधारकार्ङ, अंक पत्र, पेन कार्ड, वोटर कार्ड, 5 पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ्स को लेकर सुबह 10 बजे से पहले शहीद सुरेन्द्र सिंह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जवाली में पहुंच जाएं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space