पुलिस जिला नूरपूर की टीम ने आज फिर से क्षेत्र में चिट्टे के खिलाफ कसा शिकंजा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
निवासी दीणी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश से 08.02 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ
IDN.H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal
Published by:indiadarpannews.com
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत आज़ दो अलग- अलग मामलो में चिट्टे के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चिट्टा बरामद करने में आज पुलिस टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपूर ने एक प्रैस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि पहले मामले में पुलिस थाना इंदौरा के तहत इंदौरा के समीप पनियाला क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक स्कूटी (नं. HP54-8-7583) पर सवार अजय कुमार (पुत्र ममंत राम, निवासी दीणी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश से 08.02 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ जिस पर आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना इंदौरा में मुकदमा संख्या 195/24 दिनांक 18.12.24 के तहत धारा 21 एन डी एंड पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन जारी है।वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना नूरपुर के तहत जसूर क्षेत्र में गश्त के दौरान विशाल (पुत्र चमन लाल ) लक्की (पुत्र किशोर चंद), और साहिल (पुत्र तिलक राज) के कब्जे से 06.41 ग्राम हीरोईन चिट्टा बरामद हुआ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना नूरपुर में अभियोग संख्या 175/24 दिनांक 18.12.24 के तहत धारा 21, 25, 29एन डी एंड पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मोटरसाइकिल पर सवार ये युवक जिसका मोटरसाइकिल लाइक नम्बर एचपी 54B4041उपरोक्त दोनो मुकदमों में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। भविष्य में भी जाने के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा । पुलिस जिला अधीक्षक अशोक रत्न नूरपुर ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में पुलिस को सूचित करें। नशे के खिलाफ चल रहे इस अभियान में समाज के हर वर्ग का सहयोग आज के दौर में अतिआवश्यक है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space