भीषण सड़क हादसा,गन्ना लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा मौके पर बुजुर्ग की मौत, ट्रक चालक फरार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भीषण सड़क हादसा,गन्ना लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा मौके पर बुजुर्ग की मौत, ट्रक चालक फरार
IDN,U.P.StateChiefBurea,AnujKumarJain.
Published by:indiadarpannews.com
महमूदाबाद,सीतापुर/18/12/2024:सदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भयानक सड़क हादसा हुआ हादसे में मीरनगर निवासी 75 वर्षीय दयाराम s/o गुरुचरण की मौके पर ही मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार ओवरलोड ट्रक नंबर UP 32 EN 2650 भुड़कुडा गन्ना काटा से गन्ना लादकर बिसवां मिल के लिए भुड़कुडा सरैया रोड पर जा रहा था इधर दयाराम साइकिल से सरैया स्टेशन से अपने घर मीरनगर जा रहे थे कि सरैया से संसारपुर की तरफ़ सरैया पुल से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया दयाराम ट्रक की आगे पहिया के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए सूचना मिलते ही सदरपुर थाना इंचार्ज मुकुल प्रकाश वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा भर शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space