पूजा पठानिया फाउंडेशन जवाली द्वारा क्षेत्र के जवाली के दो प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को ट्रैक सूट, पानी को बोतलें व शूज वितरित किए गए
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Pujaपठानिया फाउंडेशन जवालीकरीब पांच दर्जन सरकारी स्कूलों में फाउंडेशन द्वारा स्कूल के बच्चों को निशुल्क डेस्क, जूते, स्पोटर्स बर्दी, पंखे व खेल का सामान दे चुकी है।
जवाली/ आईडीएन संपादक राम प्रकाश वत्स: पूजा पठानिया फाउंडेशन जवाली द्वारा क्षेत्र के जवाली के दो प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को ट्रैक सूट, पानी को बोतलें व शूज वितरित किए गए। पूजा पठानिया फाउंडेशन ने मंगलवार को राजकीय प्राइमरी स्कूल मकडाहन व भनेई में जाकर बच्चों को जूते, स्पोर्ट्स सूट व पानी की बोतले दी। फाउडेशन के प्रवक्ता अवतार सिंह ने बताया कि इससे पूर्व करीब पांच दर्जन सरकारी स्कूलों में फाउंडेशन द्वारा स्कूल के बच्चों को निशुल्क डेस्क, जूते, स्पोटर्स बर्दी, पंखे व खेल का सामान दे चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में करीब दो दर्जन सरकारी स्कूलों को सामान दिया जाएगा। जवाली: पूजा पठानिया फाउंडेशन जवाली की ओर से दो सरकारी स्कूलों के बच्चों को सामान देते हुए
सदस्य लंगर सेवादल के अध्यक्ष मनजीत कोंडल, पीएसओ नीरज कुमार, प्रेस क्लब जवाली के वरिष्ठ उपप्रधान सुनील दत्त, नवी कुमार, जिम्मी मेहरा इत्यादि मौजूद रहे।
जवाली: पूजा पठानिया फाउंडेशन जवाली की ओर से दो सरकारी स्कूलों के बच्चों को सामान देते हुए सदस्य
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space