नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , शिक्षा ही मानव विकास का मूल मंत्र:चन्द्र कुमार* – India Darpan News

शिक्षा ही मानव विकास का मूल मंत्र:चन्द्र कुमार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*शिक्षा ही मानव विकास का मूल मंत्र:चन्द्र कुमार*

*कृषि मंत्री ने नवाजे कुठेड़ स्कूल के मेधावी बच्चे* 

*ज्वाली में बिजली आपूर्ति के सुधार पर खर्च होंगे 7 करोड़*IDN
H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal                        IDN H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal             Publishedby:indiadarpannews.com

ज्वाली,16 दिसंबर2024/सोमवार: कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा मानव विकास का मूल मंत्र है और राज्य सरकार शिक्षा में गुणवत्ता को सर्वोपरि मानते हुए शिक्षा क्षेत्र में कई बदलाव कर रही है। उन्होने कहा कि नए शिक्षण संस्थान खोलने के बजाय पहले से चल रहे संस्थानों में सुविधाएं उपलब्ध करवाना जरूरी है,जिसके लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है I ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठेड़ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि कृषि मंत्री ने कहा कि स्कूलों के आधारभूत सरंचना को मजबूत करने के साथ शिक्षकों की नियुक्तियां की जा रही हैं। शिक्षा एवं प्रशासनिक कार्यों में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने हेतु शिक्षकों को टेबलेट दिए गए हैं। स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षण अनुभव देने के लिए स्मार्ट बोर्ड लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों का भरपूर सदुपयोग हो इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान बनाने के अलावा हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने के कार्य किये जा रहे हैं।

उन्होंने बच्चों से नशे की बुराई से दूर रहने और शिक्षा,खेल व सामाजिक गतिविधियों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की अपील की।

प्रो.चन्द्र कुमार ने कहा कि चुनावों के समय कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की जनता से जो वायदे किये थे उनके अनुरूप विभिन्न गारंटियां चरणबद्ध तरीके से पूरी की जा रही हैं।

*बिजली आपूर्ति के सुधार पर खर्च होंगे 7 करोड़ *

उन्होंने ज्वाली विधानसभा में विकास पर बात करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 24 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध करवाने के लिए 7 करोड़ की लागत से बिजली आपूर्ति के सुधार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि डिस्ट्रीब्यूशन लाइन के बुनियादी ढांचे में सुधार करने के साथ 38 नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कोटला क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने हेतु 8 करोड़ रुपये के लागत से जांगल तथा सोलधा उठाऊ सिंचाई योजनाओं का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोटला क्षेत्र में 18 करोड़ रुपये की लागत से कैहरियां तहलियां- कुठेड़ सड़क तथा 9.18 करोड़ से चेलियां- खब्बल सड़क का नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा रजोल-अनूही बग्गा सड़क व पुल निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है जिसका निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत डोल पद्धर में 2.50 करोड़ से नाई कुम्हार बस्ती सड़क का निर्माण कार्य भी किया जाएगा जिसकी डीपीआर स्वीकृति के लिए भेजी गई है।

इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कृषि मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से ग्यारह हजार रुपए देने की घोषणा की।उन्होंने शैक्षणिक,सांस्कृतिक,खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।

इससे पूर्व, स्कूल के प्रधानाचार्य उज्ज्वल धीमान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यालय की गतिविधियों तथा उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता विशाल पात्रवाल, जल शक्ति विभाग के एसडीओ विजय नाग,नायब तहसीलदार कोटला कोविंद चौहान,एसएमसी प्रधान सुनील भलाड़ू, बीडीसी सदस्य सुरेंद्र कुमार,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, बूथ अध्यक्ष करतार कटोच,कांग्रेस कमेटी कुठेड़ प्रधान मदन धीमान,पार्टी कार्यकर्ता नेक मोहम्मद ,मिलाप चंद,कुठेड़ पंचायत प्रधान सुशील शर्मा,शिक्षक,अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"] preload imagepreload image