धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप और कार्रवाई हुई मामूली
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप और कार्रवाई हुई मामूली
बाबा शिव कुमार दास अपने साथ हो रहे अन्याय के प्रति बताता हुआ
IDN U.P.State Chief Bureau,Anuj Kumar Jain
महमूदाबाद-सीतापुर/16/12/2024:महमूदाबाद-सीतापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेवान अंतर्गत हुए नाली के विवाद को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने एक बाबा की दाढ़ी को नोचने और भगवान को गाली दिए जाने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महमूदाबाद कोतवाली के ग्राम पुरवा रेवान में बाबा शिव कुमार दास पुत्र बाबूराम पासी का खेत स्थित है, इसी खेत के पास पहले से ही एक गड्ढा है जिसमें गांव के कुछ घरों का गंदा पानी आता है, इसी गंदे पानी की सिंचाई के उपरांत गड्ढे की मेड बांधने को लेकर हुए वाद विवाद के बाद मारपीट के दौरान गांव के ही रईस व महफूज पुत्रगण छुन्नन द्वारा बाबा की दाढ़ी पकड़कर नोचने व भगवान को गाली दिए जाने का आरोप लगाया गया है।
बाबा शिवकुमार दास ने बताया कि उनको खेत में ही मारा पीटा गया, उनकी दाढ़ी पकड़कर नोची गई व भगवान को गाली दी गई,
बाबा शिव कुमार दास ने थाना महमूदाबाद में एक प्रार्थना पत्र जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से गत शुक्रवार को ऑनलाइन दिया था बाबा ने बताया कि एक प्रार्थना पत्र कोतवाली महमूदाबाद में भी जाकर दिया गया था, बाबा का आरोप है इस संबंध में पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है जबकि इस प्रकार की घटना से गांव के काफी लोग नाराज हैं फिर भी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई न किया जाना न्याय संगत नहीं है बाबा ने पुलिस विभाग से मांग की है कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस संबंध में कोतवाली महमूदाबाद के हल्का नंबर दो के दरोगा प्रदीप पांडे से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में नाली का विवाद था उसे लेकर कहा सुनी हुई थी, इस संदर्भ में पुलिस द्वारा 151 के तहत कार्यवाही की गई है । जबकि बाबा का आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर 151 के तहत कार्यवाही की है, और मेरे प्रार्थना पत्र पर मुकदमा पंजीकृत नही किया गया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space