बजरंग युवा कलव द्बारा आज नियाल पेट्रोल पम्प के पास एक दिवसीय कबडडी प्रतियोगयता का आयोजन करवाया गया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
ग्राम पंचायत भरमाड़ के बजरंग युवा कलव द्बारा आज नियाल पेट्रोल पंप के पास एक दिवसीय कबडडी प्रतियोगयता का आयोजन करवाया गया
Jawali/14/12/2024:जवाली बिधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरमाड़ के बजरंग युवा कलव द्बारा आज नियाल पेट्रोल पंप पमप के पास एक दिवसीय कबडडी प्रतियोगयता का आयोजन करवाया गया ! जिसमे अंडर 17 लड़को की 15 टीमों नै भाग लिया ! जिसमें सेमीफाईनल मे हरनोटा टीम और रिड़ि टीम के बीच हुया जिसमें रिड़ि टीम विजय रही वहीं दूसरा सेमीफाईनल भरमाड़ टीम और बुसकाड़ा टीम के वीच हुया जिसमें भरमाड़ टीम विजय रही ! प्रतियोगता मै कबडडी का फाईनल मुकावला रिड़ी टीम और भरमाड़ टीम के बीच हुया जिसमे फाईनल मुकाबला भरमाड़ टीम नै जीता ! विजेता टीम को 1100 रूपये टराफी और उप विजेता टीम को 1000 रुपये व टराफी देकर सममानित किया गया ! वही प्रतियोगता मै मुखय अतिथि के रूप मै पहुंचे राजीव कुमार , सतीस कुमार खटटा नै बजरंग कलव को 1100 रुपये दिये ! उनहोने कहा कि बचचो को नशे से दूर रहना चाहिये ! और खेल को खेल समझ कर खेंले ! वही कलव के प्रधान नमन कुमार नै बताया कि हम गांव के बचचो नै मिलजुल कर पहली बार कबडडी प्रतियोगता करवाई जो कि सफल रही और अगले बर्ष इससे बडी़ प्रतियोगता करवाई जायेगी !
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space