बच्चों की आपार आईडी सुनिश्चित करवाएं,अध्यापक:पावा जवाली में स्कूल मुखियों की खंड स्तरीय बैठक में किया आह्वान
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बच्चों की आपार आईडी सुनिश्चित करवाएं अध्यापक: पावा
जवाली में स्कूल मुखियों की खंड स्तरीय बैठक में किया आह्वान
शिक्षा विभाग के तहत जारी निर्देशों की पालना करने को कहा
IDN Chief Editor Ram Prakash Vats
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली में स्कूल मुखियों की खंड स्तरीय बैठक के दौरान उपरिस्थत स्कूलमुखी।
जवाली,12/12/2024:पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली में स्कूल मुखियों की खंड स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए खंड परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य प्रभात चंद्र पावा ने अध्यापकों से आह्वान किया कि तय समय में बच्चों की आपार आईडी सुनिश्चित करवाई जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना की जाए, इसके लिए सभी स्कूल मुखी समय-समय पर प्राप्त होने वाली जानकारी प्रभारी अध्यापकों तक पहुंचाएं।
बैठक के दौरान प्रभात चंद्र पावा ने स्कूलों में करवाई जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं फंडों के उचित प्रबंध के संदर्भ में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने परख, कला उत्सव, ईएमसी, नशा निवारण जागरूकता अभियान, एनएसएस, व्यावसायिक शिक्षा एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विभागीय निर्देश स्कूल मुखियों के साथ साझा किए। उन्होंने कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं के संदर्भ में स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी पाठ्यक्रम एवं माडल प्रश्न पत्रों के संदर्भ में संबंधित विषयों के अध्यापक संपूर्ण जानकारी अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ शेयर करें।
इस मौके पर रावमापा सिद्वपुरघाड़ के प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा, ताहलियां से विजय शर्मा, भरमाड़ से अनामिका चौधरी, मैरा से अश्विनी शर्मा, मतलाहड़ से अजय शर्मा, हरनोटा से रमनदीप कौर, चलवाड़ा से सुषमा शर्मा, हरसर से राकेश कुमार, गुगलाड़ा से नरिंद्र सिंह, नाना हार से मीनाक्षी, राजकीय उच्च विद्यालय करडियाल से राज कुमार, धेवा से राम कृष्ण, पनालथ से प्रकाश चंद, नाना खास से रितु शर्मा, कालदून से राकेश कुमार, राजकीय माध्यमिक पाठशाला समकेड़ से दिनेश कुमार, हरियां से विजय कुमार, बीआरसीसी कार्यालय जवाली से सतीश दिवाकर व अन्य मौजूद रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space