कार्य की सिद्धि के लिए किया जाता है कलश पूजन ‘आदेश पुरी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भागवदकथा वाचक स्वामी आदत पुरी जी महाराज
कार्य की सिद्धि के लिए किया जाता है कलश पूजन ‘आदेश पुरी
Jawali SubDivision Reporter, Dr.N. K.Sharma
, भरमाड 11 दिसम्बर202024: भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य को जाते समय मार्ग में यदि जल से भरा कलश मिले तो अति शुभ माना जाता है l खाली घट को कभी कुम्भ नहीं कहा जाता इसलिए श्रीमद भागवत कथा से पहले कलश यात्रा निकालना अनिवार्य है l उक्त विचार गद्दी सिद्ध बाबा शिब्बोथान में जारी भागवत कथा के प्रवक्ता स्वामी आदेश पुरी जी ने व्यक्त किए l उन्होंने कहा कि कार्य की सिद्धि के लिए किया जाता कलश पूजन l जब श्री शुकदेव जी ने कथा प्रारम्भ की तो देवता अमृत कलश लेकर उपस्थित हुए कि आचार्यवर कथा हमें सुना दो और वैकुंठ का अमृत राजा को पिला दो l परन्तु शुकदेव जी ने मना कर दिया कि राजन कथा का अमृत प्रत्येक मनुष्य को प्राप्त नहीं होता यह देवताओं कि भी दुर्लभ है l इस अवसर पर महंत हेमराज पुजारी, शास्त्री राम प्रकाश वत्स, कमलेश कुमारी, सीमा देवी, कांता देवी विशेष उपस्थित रहे l
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space