बिजली विभाग सूचना
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
विद्युत आपुर्ति सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बाधित रहेंगे।
फतेहपुर/10/12/2024 चीफ़ ब्यूरो विजय समयाल :सर्वसाधारण को सुपित किया जाता है कि सहायक अभियन्ता विद्युत उपमण्डल रैहन अभिजीत सिंह के निरदेशानुसार 33/11KV उपकेन्द्र रहन के रख-रखाव एवं मुरम्मत हेतु दिनाक 12/12/2024 को दीनी एवं छत्तर फीडर के अधीन आने वाले चमराल व छत्तर, मंगाउँपाल, आस पास घेटा, मकडोली, के सभी दिणी, लार्थ, विद्युत आपुर्ति सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बाधित रहेंगे।
और आदेश के अनुसार
दिनाक 13/12/2024 को 33/14 रैहन उपकेन्द्र के अधीन वाल रहन, गोलवा एव राजा का तालाव फीडर के अन्तर्गत आने वाले सभी गांव को विद्युत आपूर्ति भी सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वाचित रहता।। बारिश या मौसम खराब होने की स्थिति में यही कार्य अगल दिन किया जाएगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space