हिमाचल प्रदेश में हिम केयर कार्ड निजी अस्पतालों मे बंद होने से परिवार की बढ़ी मुश्किलें ।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
टुकड़े-टुकड़े जिंदगी.. इलाज का सहारा प्रदेश सरकार का हिम केयर कार्ड निजी अस्पतालों मे बंद होने से परिवार की बढ़ी मुश्किलें ।
शिमला,स्टेट चीफ़ ब्यूरो विजय समयाल: प्रदेश के जिला कांगडा की विधानसभा क्षेत्र के गांव बड़ी- वतराहण पंचायत के वार्ड नं- 5 का निवासी तिलक राज (50) के अपने दोनों गुर्दे खराब होने के कारण पिछले एक साल से मौत से जंग लड़ रहा है। तिलक राज को उसकी पत्नी ने अपनी किडनी देनी चाही लेकिन किसी मेडिकल समस्या के चलते वह अपनी किडनी अपने पति को नहीं दे पाई। तिलक राज का परिवार बेहद गरीब है और अब तक पठानकोट के निजी और जिला के अस्पतालों में उसके उपचार पर लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। प्रदेश सरकार ने निजी अस्पतालों में चलने वाला हिमकेयर कार्ड को भी अब बंद कर दिया है। डाॅक्टरों ने अब उसका गुर्दा बदलने के लिए कहा है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण इस काबिल भी नहीं हैं। उसके दो छोटे बेटे हैं जो बारहवीं कक्षा में पढ़ते हैं अब उनकी पढ़ाई भी डगमागाने लग पड़ी है। तिलक राज के परिजनों ने कुछ दिन पहले तिलक राज के ईलाज के लिए सहायता की गुहार लगाते हुए फाईल भी कांगड़ा जिलाधीश को भेजी है। तिलक राज के परिजनों सहित ब्लॉक सीमित सदस्य तमन्ना धीमान ने प्रदेश सरकार, समाजसेवी संस्थाओं व दानी सज्जनों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। जो व्यक्ति या संस्था तिलक राज की सहायता करना चाहता हो वो उसकी पत्नी उर्मिला देवी के फोन पे 8894653010 पर आर्थिक सहायता भेज सकता है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space