नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , भगवान अभिनन्दन नाथ के मन्दिर प्रतिष्ठापन पर निकाली गई शोभायात्रा,भगवान का कियागया शांतिधारा,पूजन,आरती – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

भगवान अभिनन्दन नाथ के मन्दिर प्रतिष्ठापन पर निकाली गई शोभायात्रा,भगवान का कियागया शांतिधारा,पूजन,आरती

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

भगवान अभिनन्दन नाथ के मन्दिर प्रतिष्ठापन पर निकाली गई शोभायात्रा

– भगवान का किया गया शांतिधारा, पूजन, आरती

महमूदाबाद-सीतापुर//08/2024  उ. प्र.स्टेट चीफ़ ब्यूरो अनुज कुमार जैन:जैन धर्म के तीर्थकर भगवान अभिनंदन नाथ के मंदिर का वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। मंदिर स्थापना करने वाले कोमल जैन परिवार ने सपरिवार पूजन अभिषेक आदि कार्यक्रम सम्पन्न किये। इस अवसर पर एक शोभायात्रा भी निकाली गई। सम्पूर्ण विधिविधान प्रतिष्ठा चार्य वीरेंद्र जैन शास्त्री हस्तिनापुर के द्वारा संपन्न कराया गया। ज्ञात हो कि मंदिर निर्माण वर्ष 2014 मेंमहमूदाबाद के प्रतिष्ठित समाजसेवी कोमल जैन परिवार ने धूमधाम से की थी। हर वर्ष उनके परिवार द्वारा बड़े पैमाने पर आयोजन किये जाते हैं। मंदिर वार्षिकोत्सव पर प्रातः रायगंज, अयोध्या स्थित भगवान आदिनाथ की 31 फुट ऊंची उतंग प्रतिमा का गणनी प्रमुख आर्यिका ज्ञानमती माता व आर्यिका चंदनामती माता के सानिध्य में स्वामी रविन्द्र कीर्ति ने विधि विधान पूर्वक अभिषेक व शांतिधारा कराई। ततपश्चात अभिनन्दन नाथ भगवान के जन्मस्थान स्थल पर बने मन्दिर में पूजा विधान किया गया। इस अवसर पर रायगंज जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। भगवान को रथ पर विराजमान कर बैंडबाजों की धुन के साथ यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अभिनन्दननाथ मंदिर पहुंचीं। जहा पर भगवान का पंचामृत अभिषेक, पूजा, आरती आदि की गई। सारे विश्व में शांति की कामना से भगवान के मस्तक पर शांतिधारा की गयी। इस शुभ अवसर पर महमूदाबाद,रामपुरमथुरा, बाराबंकी, लखनऊ, बहराइच, फतेहपुर, टिकैत नगर आदि जगह से पधार कर भक्तो ने आशिर्वाद प्राप्त किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]